कक्षा 11 Physics पेपर 6 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी बोर्ड
कक्षा 11 Hindi पेपर 7 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी बोर्ड
कक्षा 11 English पेपर 8 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी बोर्ड पेपर
कक्षा ग्यारहवीं केमिस्ट्री एक ऐसा विषय है जिसे अक्सर विद्यार्थी बहुत ही कठिन मान लेते हैं क्योंकि इस विषय की सबसे खास बात है कि यह रिवीजन मांगता है और विद्यार्थी रिवीजन करना इग्नोर कर देते हैं। कक्षा ग्यारहवीं केमिस्ट्री का पेपर डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं पर भी कोई समस्या लेने की जरूरत नहीं है नीचे लिंक दिया गया है जहां से आप केमिस्ट्री का पेपर डाउनलोड कर सकते हैं । आज की पोस्ट में हम बात करेंगे की केमिस्ट्री को किस तरीके से सॉल्व करें और इस पेपर में बेहतरीन अंक कैसे हासिल करें ।
केमिस्ट्री के पेपर को डाउनलोड करने का तरीका–
केमिस्ट्री के पेपर को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करना है और इसी लिंक पर क्लिक करके आप केमिस्ट्री के पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं । केवल केमिस्ट्री का पेपर ही नहीं बल्कि आप और भी कोई पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके अन्य पेरो के बारे में भी जान सकते हैं और उनको डाउनलोड कर सकते हैं । केमिस्ट्री जैसा विषय बहुत ही कठिन तो नहीं होता और ना ही इस विषय में बहुत ही ज्यादा अंक हासिल करने की कोई आवश्यकता होती है मगर बहुत ही सोच समझकर इसे हल किया जाए तो आसानी से अंक हासिल किया जा सकता है ।
केमिस्ट्री को समझने का सही तरीका जो विद्यार्थियों को बहुत ही सहायता प्रदान करता है–
फिजिक्स के बाद केमिस्ट्री दूसरा ऐसा विषय होता है जो बहुत ही परफेक्ट समझ मांगता है और अगर परफेक्ट समझ नहीं रही तो इसे याद नहीं किया जा सकता । केमिस्ट्री को याद करने का सबसे बेहतर तरीका होता है कि आप इसे पढ़ने का सही तरीका समझ लें और एक बार पढ़ने के बाद इसकी गहराई को समझें और आखिर में कोई टॉपिक क्या कहना चाह रहा है और इसकी क्या सही प्रतिक्रिया रहेगी । केमिस्ट्री में हम अक्सर तत्वों को पढ़ते हैं और गैसों को पढ़ते हैं और उनकी क्रियाएं करते हैं इसके बाद कोई नया तत्व निकाल कर आता है कोई नई गैस निकाल कर आती है इन्हीं सब चीजों को समझना आवश्यक हो जाता है।
केमिस्ट्री में धातुओं पर करें विद्यार्थी फोकस–
केमिस्ट्री में धातुओं की बड़ी भूमिका होती है क्योंकि कई बार विद्यार्थियों से केवल धातु का परमाणु क्रमांक ही पूछ लिया जाता है और कई बार विद्यार्थी उनको ही भूल जाते हैं इसीलिए बहुत ही आवश्यक है कि परमाणु क्रमांक के साथ-साथ परमाणु भार को भी याद किया जाए और उनकी उपयोगिता को समझा जाए इसके बाद परीक्षा में आने वाला हर प्रश्न आसानी से हल किया जा सके । धातुओं के साथ-साथ परमाणु टेबल परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी हो जाती है जिसमें से सभी प्रश्न बनते हैं और अगर एक बार परमाणु टेबल समझ में आ गई तो उसी से सभी प्रश्न हल हो जाते हैं ।
केमिस्ट्री के करें पुराने पेपर हल तब 2023 के साथ-साथ 2024 का पेपर होगा हल–
केमिस्ट्री का पूरा पेपर हल करने के लिए आपको बहुत ही आवश्यक है कि पुराने पेपर की रणनीति को समझ कर उसके प्रश्नों को समझ कर नई तैयारी करना चाहिए यदि अपने पुराने पेपर पढ़ लिए तो आप अर्धवार्षिक 2023 की परीक्षा के साथ-साथ वार्षिक परीक्षा 2024 में भी सफल तरीके से हम का हासिल कर सकते हैं और एक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकते हैं । किसी भी परीक्षा में सबसे पहले योगदान विद्यार्थी का होता है कि आखिर में उसकी मेहनत कहां तक अंक हासिल करती है और परीक्षा पर कितना प्रभाव डालती है केवल मेहनत के बल पर ही किसी परीक्षा को पास किया जा सकता है आजकल सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के अलावा और कुछ भी नहीं चलता ।