बागेश्वर धाम से जुड़ी पूरी जानकारी
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि बागेश्वर महाराज जी क्यों प्रसिद्ध है? बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई पूरी जानकारी मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हूं। दोस्तों आपको हमारी वेबसाइट पर बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। तो आप हमारी वेबसाइट को ओपन करके जरूर देखें और पढ़ें। अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि बागेश्वर महाराज जी कहां के रहने वाले हैं? किस जिले में किस राज्य में उनका निवास है ? किस तहसील से किस गांव से वह रहने वाले हैं? आगे जाकर के मैं आपको पूरी जानकारी बागेश्वर महाराज जी के बारे में बताऊंगा। तो आप हमारी इस पोस्ट को अधूरा ना पड़े पोस्ट को पूरा ही पड़े। तब जाकर आपको बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बागेश्वर धाम से जुड़ी पूरी जानकारी | |
बागेश्वर धाम में मंदिर के खुलने का समय क्या है | बागेश्वर धाम का मंदिर 24 घंटे खुला रहता है क्योंकि भक्तों का आना जाना लगा रहता है। |
बागेश्वर धाम में 1 दिन में कितनी बार आरती होती है | 2 बार आरती होती है। |
बागेश्वर धाम में टोकन कहां डाले जाते है | धाम पर ही |
बागेश्वर महाराज के बचपन के मित्र कौन थे | डॉक्टर शेख मुबारक जी |
बागेश्वर महाराज से कौन-कौन लोग मिल सकते हैं | सभी लोग |
बागेश्वर महाराज जी के गुरु जी कहां रहते हैं | चित्रकूट धाम में |
खजुराहो किसके लिए प्रसिद्ध है | खजुराहो के मंदिरों के लिए |
खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है | 25 km |
दरियागंज रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है | 8 km |
⏹️ बागेश्वर धाम में मां अन्नपूर्णा रसोई से प्रसाद वितरण
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग जी हैं। बागेश्वर धाम एक सिद्ध पीठ आश्रम है। बागेश्वर धाम में मां अन्नपूर्णा रसोई चलाई जा रही है। मां अन्नपूर्णा रसोई बिल्कुल निशुल्क बागेश्वर धाम की ओर से चलाई जा रही है। अन्नपूर्णा रसोई मैं अब तक लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं । अन्नपूर्णा रसोई प्रतिदिन चलती है। अन्नपूर्णा रसोई से सुबह और शाम दोनों टाइम प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं । अन्नपूर्णा रसोई में मां अन्नपूर्णा की बहुत ही अनुपम कृपा बनी हुई है। अन्नपूर्णा रसोई से वैसे तो प्रतिदिन भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं । लेकिन मंगलवार को 10 हजार से अधिक भक्त मां अन्नपूर्णा रसोई से प्रसाद ग्रहण करते हैं इसी प्रकार से शनिवार को भी मां अन्नपूर्णा रसोई से 4 से 5 हजार भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।
⏹️ बागेश्वर महाराज जी की बहन की शादी में बचपन के मित्र शेख मुबारक जी ने दिए 20000 रुपए उधार
डॉक्टर शेख मुबारक जी बागेश्वर महाराज जी के बचपन की प्रिय मित्र थे। डॉक्टर शेख मुबारक जी बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम चुरारन के रहने वाले हैं। बचपन में बागेश्वर महाराज और डॉक्टर शेख मुबारक जी की गहरी मित्रता थी। एक दूसरे का बहुत ज्यादा सहयोग करते थे। एक समय जब बागेश्वर महाराज जी की बहन की शादी होनी थी तो उस समय बागेश्वर महाराज जी के पास धन की बहुत ही कमी थी। जिस कारण से शादी में समस्याएं आ रही थी। बागेश्वर महाराज जी की बहन की शादी तय हो चुकी थी । रिश्तेदार भी बहुत अच्छे मिले थे।
➡️ बागेश्वर महाराज जी की बहन की शादी
बागेश्वर महाराज जी की बहन की शादी के लिए रुपयों की आवश्यकता थी और रुपयों की कहीं से व्यवस्था नहीं हो पा रही थी तब उन्हें अपने प्रिय मित्र डॉ शेख मुबारक जी की याद आई और उन्होंने डॉ शेख मुबारक जी को फोन लगाया। पहले नोकिआ मोबाइल चलते थे और कहा कि बहन की शादी है और रुपयों की व्यवस्था नहीं हो रही है। कोई भी रुपए देने के लिए तैयार नहीं है । साहू सेठ महाजन सभी से रुपए मंगा चुके हैं लेकिन कोई भी रुपए देने के लिए तैयार नहीं हुआ है । बहन का विवाह बहुत ही निकट है तो आप थोड़ी सी रुपयों की व्यवस्था कर दें तो आपका बहुत-बहुत आभार होगा। बागेश्वर महाराज जी ने डॉक्टर शेख मुबारक जी से यह सब समस्याएं बताई। डॉक्टर शेख मुबारक जी ने बागेश्वर महाराज जी से कहा कि आप बमीठा आ करके कल मिलिए ।
- ✔ बागेश्वर महाराज जी ने अपने गांव से टैक्सी पकड़ी और सीधे बमीठा पहुंचे। चुरारन से डॉक्टर शेख मुबारक जी भी अपनी मोटर साइकिल से बमीठा आ गए। दोनों आ करके बमीठा में मिले। डॉक्टर से मुबारक जी के पास एक मोटरसाइकिल थी।
- ✔ मोटरसाइकिल से डॉक्टर शेख मुबारक जी और बागेश्वर महाराज जी बमीठा के आगे पन्ना रोड पर एक पेट्रोल पंप है जहां पर दोनों ने पहुंचकर के चाय पी।
➡️ बागेश्वर धाम महाराज जी ने एक समय मांगे उधार पैसे
बागेश्वर महाराज जी ने कहा कि गांव के बड़े-बड़े लोग जितने भी हैं सभी से रुपए मंगा चुके हैं। लेकिन कोई रुपए देने के लिए तैयार नहीं है । आखिर उधारी उसी को मिलती है जो बड़े-बड़े लोग जो चुका सके । गरीब दीन हीन को कौन उधारी देता है बागेश्वर महाराज जी की आंखें डबडबाई हुई थी बागेश्वर महाराज जी ने कहा कि हम कहीं कथा करेंगे तो आपके रुपए चुका देंगे। डॉक्टर शेख मुबारक जी ने बागेश्वर महाराज जी का हाथ पकड़ा और कहा कि आप चिंता मत करिए मैं आपके लिए रुपयों की व्यवस्था करता हूं उसके बाद डॉक्टर शेख मुबारक जी ने बागेश्वर महाराज जी को ₹20000 ले आकर के दिए और यही तक नहीं संपूर्ण दान दहेज टेबल , कुर्सी , गोदरेज से लेकर के सभी दहेज की व्यवस्था डॉक्टर शेख मुबारक जी गांव के सहयोग से करवाई।
- ✔पंगत वगैरह सब कुछ डॉक्टर शेख मुबारक जी ने करवाया और जब तक विदा नहीं हो गई तब तक शेख मुबारक जी बागेश्वर महाराज जी के यहां से नहीं आए। इसके बाद जब आगे चलकर के बागेश्वर महाराज की दो-तीन साल बाद कहीं पर कथा हुई तो उन्होंने डॉक्टर शेख मुबारक जी को बमीठा में बुलाया और उनके ₹20000 चुका दिए।
⏹️ बागेश्वर महाराज जी के बचपन के प्रिय मित्र
बागेश्वर महाराज और डॉक्टर शेख मुबारक जी दिन दिन भर बागेश्वर धाम में पहाड़ के ऊपर लेटे रहते थे वहीं पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ किया करते थे। डॉक्टर शेख मुबारक जी के पास अपनी खुद की एक मोटरसाइकिल थी । वह अपनी मोटरसाइकिल से रोज बागेश्वर धाम पहुंचते थे। बागेश्वर धाम महाराज और डॉक्टर शेख मुबारक जी बचपन के घनिष्ठ मित्र थे। बागेश्वर धाम महाराज और डॉक्टर शेख मुबारक जी एक दूसरे के सुख दुख में सहायता करते थे । डॉक्टर शेख मुबारक जी बागेश्वर महाराज जी के लिए चाय बनाते थे। जब यदि कभी दूध खत्म हो जाता था तो डॉक्टर शेख मुबारक जी अपनी मोटरसाइकिल से गंज से दूध ले कर के आते थे और बागेश्वर महाराज जी के लिए चाय बनाते थे।
⏹️ बागेश्वर महाराज की अगली कथा का आयोजन
बागेश्वर महाराज की आगली कथा लंदन में होने जा रही है। दोस्तों मैं आपको आज बताने जा रहा हूं कि बागेश्वर महाराज जी की कथा का आयोजन आगे कहां-कहां होने वाला है तो आप यदि कथा स्थल के आसपास में रहते हैं तो आप कथा को सुनने के लिए जरूर पधारें। दोस्तों यदि दिल्ली या आसपास के एरिया में निवास करते हैं । आप बागेश्वर धाम हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो आप दिल्ली से हवाई जहाज के द्वारा खजुराहो हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं । खजुराहो हवाई अड्डे से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 28 किलोमीटर है। इसके बाद फिर खजुराहो से आप बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते है। बागेश्वर धाम के लिए गोवा से भी हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध है तो आप गोवा से भी यदि आते हैं तो बागेश्वर धाम हवाई यात्रा के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा बागेश्वर धाम के लिए सभी जगह से बस की सुविधा उपलब्ध है तो आप बस के माध्यम से भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं।
⏹️ टोकन की संपूर्ण जानकारी
दोस्तों अभी हाल ही में बागेश्वर धाम में टोकन डाले गए हैं उनकी लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी तो मैं आपको आज टोकन के बारे में बहुत ही डिटेल में जानकारी देने जा रहा हूं कि टोकन कैसे डालें ? क्या-क्या टोकन में लिखना है? टोकन लिस्ट कब जारी होगी? टोकन में किन-किन लोगों के नाम आते हैं? और बागेश्वर महाराज जी के द्वारा दरबार कब लगाया जाता है? इसके बारे में मैं आपको जानकारी दूंगा आप हमारी पोस्ट को आगे बढ़ते रहिए इसी के आगे चलकर के आपको पूरी जानकारी बागेश्वर धाम के बारे में मिल जाएगी।
⏹️ टोकन में क्या-क्या लिखें
दोस्तों आपको पता है कि बागेश्वर धाम में टोकन डाले जाते हैं । टोकन में आपको अपना नाम , अपना पता और अपना मोबाइल नंबर डालना है । पता में जैसा कि आप लिख सकते हैं आपके ग्राम का नाम , आपकी तहसील का नाम , आपके जिले का नाम , आपके राज्य का नाम, आपके देश का नाम डाल सकते हैं इन सभी चीजों को लिखने के बाद ही आप टोकन डालें क्योंकि यदि आपका नाम , पता , मोबाइल नंबर टोकन में नहीं डलेगा तो आप का टोकन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। तो आप इस चीज का विशेष ध्यान दें। टोकन डालते समय नाम, मोबाइल नंबर, पता जरूर डालें।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⏹️ टोकन किस प्रकार डाले जाते है
दोस्तों मैं अब आपको बताऊंगा कि टोकन किस प्रकार बागेश्वर धाम में डलते हैं बागेश्वर धाम में लगभग 1500 भक्त बालाजी सरकार की सेवा में लगे हुए हैं तो बागेश्वर बालाजी सरकार के भक्तों के द्वारा बोरियों में टोकन को डलवाया जाता है। टोकन डलने का समय बागेश्वर महाराज जी के द्वारा एक डेट और एक समय रखा जाता है । उसी समय के अंदर यदि आप बागेश्वर धाम पहुंच जाते हैं और आप टोकन डाल देते हैं तो आप का टोकन डल जाएगा और यदि आप बागेश्वर धाम लेट पहुंचते हैं समय के अंदर नहीं पहुंचते हैं तो आप का टोकन नहीं डलेगा तो आप इस चीज का विशेष ध्यान दें। कि बागेश्वर महाराज जी के द्वारा जो समय टोकन डालने के लिए दिया जाता है उसी समय पर बागेश्वर धाम पहुंचे अन्यथा आप का टोकन नहीं डाला जाएगा।
⏹️ टोकन लिस्ट कब जारी होगी
दोस्तों टोकन डलने के 5 से 10 दिन के अंदर टोकन लिस्ट को जारी कर दिया जाता है टोकन लिस्ट में उन्हीं भक्तों के नाम आते हैं जिन पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा होती है। टोकन एक कन्या के द्वारा निकलवाए
जाते है।
⏹️ टोकन वाला दरबार कब लगाया जाता है
टोकन वाला दरबार को बागेश्वर महाराज जी के द्वारा डेट और समय घोषित की जाती है उसी डेट और समय पर बागेश्वर महाराज जी के द्वारा दरबार को लगाया जाता है। बीच-बीच में बागेश्वर महाराज जी की बाहर कथाएं भी चलती रहती हैं । जिस कारण से दरबार नहीं लग पाता है। बागेश्वर महाराज कथा में बिना टोकन के दरबार को लगाते हैं। बागेश्वर महाराज जी की कथा में बिना टोकन 2 से 3 दिन का दरबार लगाया जाता है । इसमें भक्तों की बहुत ज्यादा संख्या दरबार में पहुंचती है। यह संख्या लगभग 400000 से 500000 तक पहुंच जाती है।
⏹️ बागेश्वर महाराज की शिक्षा
बागेश्वर महाराज की शिक्षा के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं। बागेश्वर महाराज की कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई उनके ग्राम गड़ा में ही हुई । इसके बाद महाराज जी ने गंज से 9 से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद महाराज जी ने प्राइवेट b.a. किया। बागेश्वर महाराज जी आज तक कभी फेल नहीं हुए है। बागेश्वर महाराज स्कूल बहुत ही कम जाते थे। लेकिन उनकी कभी भी किसी भी विषय में सप्लीमेंट्री नहीं आई। ऐसी बागेश्वर बालाजी सरकार की उन पर कृपा थी। साथ में ही सन्यासी बाबा , उनके पूज्य दादा गुरुदेव की कृपा बनी रही है ।
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham Wikipedia | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MP | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादी | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल | Click Here |
⏹️ बागेश्वर महाराज जी के संकल्प
➡️ गौशाला नहीं उपाय एक हिंदू एक गाय
बागेश्वर महाराज जी का संकल्प है कि प्रत्येक हिंदू के पास एक गाय होना चाहिए। गौशालाओं के लिए सरकार भी प्रयास नहीं कर रही है तो यह हमारा दायित्व बनता है। कि हमारे पास कम से कम एक गाय जरूर हो और जब प्रत्येक हिंदू एक एक गाय को पालेंगे तो गाय जो आज रोड पर भटकती हुई फिर रही है वह नही फिरेगी।
➡️ 1100000 वृक्षारोपण कार्यक्रम का संकल्प
बागेश्वर महाराज जी का संकल्प है कि 1100000 वृक्षारोपण कराया जाएगा। पेड़ पौधों की कमी के कारण ही आज मनुष्य को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो गई है और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है। ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए वृक्षों का होना बहुत ही जरूरी है तो बागेश्वर महाराज जी का ऐसा संकल्प है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए।
बागेश्वर धाम Important Facts
➡️ वृद्ध आश्रम हारे का सहारा बागेश्वर धाम हमारा
जिन माता पिता को घर से बेघर कर दिया है उनके लिए बागेश्वर धाम ही वृद्ध आश्रम है।
➡️ पूज्य गुरुदेव बने 64 कन्याओं के पिता
अनाथ बेसहारा कन्याओं को लिया गोद जिनके भरण पोषण की पूर्ण जिम्मेदारी पूज्य गुरुदेव की है।
➡️ सबसे बड़ी अन्नपूर्णा जहां प्रतिमाह 100000 भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।
➡️ बागेश्वर गुरुदेव का नारा
मानव धर्म हो हमारा बागेश्वर धाम सहारा।
➡️ प्रत्येक माह की तारीख को मानव कल्याण हेतु लाना है निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर।
बागेश्वर धाम छतरपुर संपूर्ण जानकारी FAQ’s
✔️ बागेश्वर महाराज कितने दिन की कथा का आयोजन कहते हैं?
उत्तर- बागेश्वर महाराज 5 या 7 दिन कथा का आयोजन करते हैं।
✔️ बागेश्वर धाम में किन की अर्जी स्वीकार होती है?
उत्तर- बागेश्वर धाम में उन्हीं की अर्जी स्वीकार होती जिन पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा होती है।
✔️ बागेश्वर महाराज जी के बिना टोकन के दरबार में कितने भक्त पहुंचते हैं?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी के बिना टोकन के दरबार में पांच से छह लाख भक्त पहुंचते हैं।
✔️ बागेश्वर महाराज जी क्या आपने चरण स्पर्श करवाते हैं?
उत्तर- जी हां बागेश्वर महाराज जी अपने चरण स्पर्श करवाते हैं लेकिन जिन पर उनकी इच्छा हो।
✔️ बागेश्वर महाराज के भाई का नाम क्या है?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी के भाई का नाम सालिकराम है।
✔️ पन्ना जिले से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- पन्ना जिले से बागेश्वर धाम की दूरी 50 किलोमीटर है।
✔️ टीकमगढ़ जिले से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- टीकमगढ़ जिले से बागेश्वर धाम की दूरी 100 किलोमीटर है।
✔️ दमोह जिले से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- दमोह जिले से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है।
✔️ निवाड़ी जिले से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- निवाड़ी जिले से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है।
✔️ जबलपुर जिले से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- जबलपुर जिले से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है।
✔Bageshwar Dham New Token List 2024 Check Name टोकन लिस्ट | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDham | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registration | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dham | क्लिक करें |
✔धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन | क्लिक करें |