बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे 2024 Bageshwar Dham Chhatarpur MP

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे, Bageshwar Dham Chhatarpur MP , Bageshwar Dham Kaha Hai, Bageshwar dham Ki Detailed Information in hindi , (All Queries Covered)

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आपको किन-किन रास्तों से जाना है इसके बारे में मैं आपको बहुत ही डिटेल में जानकारी देने जा रहा हूं । बागेश्वर धाम बहुत ही पवित्र एवं दर्शनीय स्थल है। बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।  हमारी वेबसाइट पर आपको बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी । तो दोस्तों अब आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे 
बागेश्वर धाम में मंगलवार को कितनी भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं10 हजार भक्त
बागेश्वर धाम में शनिवार को कितनी भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं5000 भक्त
बागेश्वर धाम किस देवता को समर्पित हैहनुमान जी महाराज को
छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है30 km 
गंज से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है9 km 
बड़ा मलहरा से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है80 km 
नौगांव से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है55 km 
दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है675 km
इंदौर से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है550 km

✅ बागेश्वर धाम ट्रेन से कैसे पहुंचे

हेलो दोस्तों मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप बागेश्वर धाम ट्रेन से यात्रा करते हुए किस प्रकार से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम जाने के लिए ट्रेन आपके लिए बहुत ही अच्छा साधन है। बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आपको ट्रेन की सुविधा लगभग हर शहर से उपलब्ध है। कुछ ही शहर हैं जहां ट्रेन की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही वहां भी ट्रेन की सुविधाएं आपको उपलब्ध होगी। तो मैं आपको बताता हूं कि आप इंदौर से किस प्रकार से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं ट्रेन के माध्यम से।

✅ इंदौर से बागेश्वर धाम ट्रेन से कैसे पहुंचे

हेलो दोस्तों बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए इंदौर से ट्रेन उपलब्ध रहती है। बागेश्वर धाम एक ऐसा सिद्ध पीठ आश्रम है जहां पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिसमें मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम में प्रत्येक मंगलवार को लगभग 1000000 भक्त बालाजी सरकार के दर्शन करते हैं और शनिवार को लगभग 500000 भक्त बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। वैसे तो इंदौर से बागेश्वर धाम जाने के लिए काफी ट्रेन उपलब्ध है लेकिन एक ट्रेन रात को 11: 00 बजे बागेश्वर धाम पहुंचती है। यह ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन पर रूकती है । जहां से आपको बस या टैक्सी के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंचना पड़ता है। इसके लिए आप खजुराहो रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर बमीठा पहुंचते हैं । बमीठा से 15 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम स्थित है। हाईवे से अंदर बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। जहां पर आपको नेशनल हाईवे से अंदर बागेश्वर धाम जाने के लिए टैक्सी मिल जाती है।

महाद्वीप एशिया 
Country India 
State Madhya pradesh 
संभाग सागर 
District Chhatarpur 
तहसीलराजनगर 
थानाबमीठा 
Village गढ़ा
बागेश्वर महाराज मॉरीशस में किन-किन लोगों से मिलेमॉरीशस के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री से
बागेश्वर महाराज जी की अभी कथा कहां चल रही हैलंदन, यूके

✅ अंबेडकरनगर प्रयागराज एक्सप्रेस से खजुराहो

दोस्तों आपको अंबेडकर नगर से खजुराहो तक पहुंचने के लिए अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस उपलब्ध रहती है। आप इंदौर से इस ट्रेन के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते है। यह ट्रेन अंबेडकर नगर से चलकर इंदौर जंक्शन पर आती है । इंदौर जंक्शन पर रूकती है। इसके बाद लक्ष्मी बाई नगर से होते हुए पालिया, बालोद ताकू, अजनोद , फतेहाबाद चंद्रवती , लेकोडा , चिंतामन गणेश, क्षिप्रा होते हुए उज्जैन जंक्शन पर रूकती है। उज्जैन जंक्शन पर यह ट्रेन मात्र 5 मिनट रूकती है। इसके बाद उज्जैन जंक्शन से चलकर के उज्जैन सीकेबिन, पिंगलेश्वर, ताजपुर, शिवपुरा, तराना रोड, मक्सी, पीर उमरोड, बरेझा, किसोनी, कालीसिंध, बोली, अकोदिया, मोहम्मद खेरा , सुजालपुर, चक्रोद, कालापीपल , जबरी , पार्वती, भक्ताल, सीहोर, पांचवा, फंदा , बकनिया , भंवरी , बैरागढ़ से होती हुई संत हिरदाराम नगर में रूकती है । संत हिरदाराम नगर में यह ट्रेन 5 मिनट के लिए रूकती है । संत हिरदाराम नगर से ट्रेन चलकर के निशातपुरा , सुखी सेवानिया, भादघाट दीवानगंज, सलामतपुर से होते हुए सांची में 2 मिनट के लिए रूकती है। सांची रेल्वे स्टेशन से चलकर के यह ट्रेन बेतवा केबन से होती हुई विदिशा में रूकती है।

अंबेडकरनगर प्रयागराज एक्सप्रेस से खजुराहो Detailed Information

विदिशा यह ट्रेन  2 मिनट के लिए रूकती है। विदिशा से चलकर के सॉरी , चूलहेटा, कल्हार, मंडी बमोरा, कुरवाई केतोरा से होते हुए बीना जंक्शन पर रूकती है। बीना जंक्शन पर यह ट्रेन 5 मिनट के लिए रूकती है । इसके बाद बीना जंक्शन से चलकर के आगासोद, करौंदा, मुहासा, ध्रुव जाखलौन, जीरो से होते हुए ललितपुर में रूकती है।  ललितपुर में यह मे ट्रेन 2 मिनट के लिए रूकती है । इसके बाद ललितपुर से चलकर के बिरारी , उदैपुर से होते हुए टीकमगढ़ में 2 मिनट के लिए रूकती है। टीकमगढ़ से चलकर के यह मवई, सरकनपुर होते हुए खरगापुर में 2 मिनट के लिए रूकती है । खरगापुर से चलकर के टीला , रामपुर, ईसानगर से होते हुए महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन छतरपुर में 2 मिनट के लिए रूकती है।  महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन छतरपुर से चलकर के बसारी, दरियागंज रेल्वे स्टेशन से होते हुए खजुराहो रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रूकती है। खजुराहो रेलवे स्टेशन से यह प्रयागराज के लिए रवाना हो जाती है। यह ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन 11:30 पर पहुंच जाती है। जहां से आप बागेश्वर धाम बस या टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

✅ इलाहाबाद से बागेश्वर धाम के लिए ट्रेन

दोस्तों आप इलाहाबाद से ट्रेन के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से चलकर के नैनी जंक्शन पर ट्रेन रूकती है । नैनी जंक्शन पर 2 मिनट के लिए ट्रेन रूकती है। नैनी जंक्शन से ट्रेन चलकर के लिंक जंक्शन केबिन, इरादतगंज , जसरा, मदरह,  लोहगरा, बेवरा , से होते हुए शंकरगढ़ में ट्रेन रुकती है। शंकरगढ़ से ट्रेन चलकर के मझियरी, बरगढ़ , कटिया ,डंडी हॉल्ट, डभोरा , पनहाई, मानिकपुर जंक्शन में ट्रेन रुकती है। मानिकपुर जंक्शन से ट्रेन चलकर के ओहन केबिन , बहिलपुरवा , खोह,  चित्रकूट में ट्रेन रुकती है। चित्रकूट से ट्रेन चलकर के शिवरामपुर, भरतकूप, बदौसा, अतर्रा, खुरहंड, डिंगवही से होते हुए बांदा जंक्शन पर ट्रेन रूकती है। बांदा जंक्शन पर 2 मिनट के लिए ट्रेन रूकती है। खैरार जंक्शन , मतोध, कबरई , बरीपुरा से होते हुए महोबा जंक्शन पर ट्रेन रूकती है । महोबा जंक्शन से चलकर के चितारी हाल्ट, रणगोली , सिंहपुर डुमरा राजनगर हॉल्ट से होते हुए खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचती है। खजुराहो रेलवे स्टेशन से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बागेश्वर धाम है। जहां पर आप बस या टैक्सी की माध्यम से पहुंच सकते हैं।

✅ उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस

दोस्तों आप जैसी अभी उदयपुर से बागेश्वर धाम पहुंचना चाहते हैं तो आप उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन से राणा प्रताप नगर रेल्वे स्टेशन, मावली जंक्शन, चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन , भीलवाड़ा रेल्वे स्टेशन, नसीराबाद रेल्वे स्टेशन, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंक्शन, उदयपुर जंक्शन, गांधी नगर जयपुर, दौसा रेलवे स्टेशन, बांदीकुई जंक्शन, मंडावर रेल्वे स्टेशन , महुआ रोड , खेरली रेल्वे स्टेशन, नदबई रेल्वे स्टेशन, भरतपुर जंक्शन , अछनेरा जंक्शन , आगरा कैंट , धौलपुर रेल्वे स्टेशन , मुरैना रेल्वे स्टेशन , ग्वालियर जंक्शन, डबरा रेल्वे स्टेशन, दतिया रेल्वे स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन झांसी, निवारी मऊरानीपुर, हरपालपुर रेल्वे स्टेशन कुलपहाड़ रेल्वे स्टेशन, महोबा रेल्वे स्टेशन, सिंहपुर डुमरा रेल्वे स्टेशन से होते हुए खजुराहो रेल्वे स्टेशन पर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस पहुंचती है। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर यह ट्रेन 2 से 5 मिनट तक रूकती है।

✅ गीता जयंती कोविड 19 विशेष

हेलो दोस्तों  आप यदि नई दिल्ली से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो गीता जयंती कोविड-19  विशेष ट्रेन के माध्यम से आप बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। और यदि मथुरा , आगरा  से बागेश्वर धाम पहुंचना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके लिए बहुत ही उपयोगी है इस ट्रेन के माध्यम से आप बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं । यह ट्रेन कुरुक्षेत्र जंक्शन , नीलोखेरी, करनाल , पानीपत जंक्शन, समालखा रेलवे स्टेशन , सोनीपत रेलवे स्टेशन , सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन जंक्शन, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन, होडल रेलवे स्टेशन, कोसीकला रेलवे स्टेशन,  मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, धौलपुर रेलवे स्टेशन, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी, ललितपुर जंक्शन, उदैपुर रेलवे स्टेशन, टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन, खरगापुर रेलवे स्टेशन, ईसानगर रेलवे स्टेशन,महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन छतरपुर से होते हुए खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचती है। यह ट्रेन इन सभी रेलवे स्टेशन पर 5 से 10 मिनट तक रूकती है।

Bageshwar Dham New Token List 2024 Check Name टोकन लिस्टक्लिक करें
बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन क्लिक करें

✅ सतना से बागेश्वर धाम की दूरी

दोस्तों यदि आप सतना जिले से ताल्लुक रखते हैं तो और आप बागेश्वर धाम आ सकते हैं  बस के माध्यम से आप बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। सतना से बागेश्वर धाम की दूरी 125 किलोमीटर है। सतना से आपको बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंचना होगा, क्योंकि सतना जिले से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो दोस्तों आप या तो अपने पर्सनल वाहन से आ सकते हैं या फिर बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। सतना जिले से जैसे ही आप बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए चलेंगे तो आपको बीच में  नागौद ,  देवेंद्र नगर  पन्ना, चंद्रनगर, बमीठा, गंज के बाद  बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे।

✅ सागर से बागेश्वर धाम की दूरी

दोस्तों आप यदि सागर जिले के है। और बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं। सागर जिले से बागेश्वर धाम की दूरी 175 किलोमीटर है। सागर से आपको कोई ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन यदि आप बीना जंक्शन से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो ट्रेन के माध्यम से जा सकते हैं। बीना से आपको ट्रेन उपलब्ध है। सागर जिले से आने पर आपको बीच में बंडा, शाहगढ़, बड़ा मलहरा, छतरपुर, बृजपुरा, बसारी के बाद बागेश्वर धाम मिलता है।

✅ महामना एक्सप्रेस खजुराहो से भोपाल

दोस्तों यदि आप भोपाल के रहने वाले हैं तो आप महा मना एक्सप्रेस से भी बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।
महामना एक्सप्रेस के अलावा भोपाल से और भी ट्रेनें बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए उपलब्ध रहती हैं।

✅ बागेश्वर धाम के लिए निकटतम एयरपोर्ट

दोस्तों अब भारत के बड़े-बड़े शहरों से बागेश्वर धाम के लिए साधन उपलब्ध हैं आप देश के किसी भी कोने से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं यदि आप हवाई यात्रा के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंचना चाहते हैं तो बागेश्वर धाम के निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो हवाई अड्डा है खजुराहो हवाई अड्डे से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम स्थित है। खजुराहो एयरपोर्ट एक राष्ट्रीय एयरपोर्ट है खजुराहो बहुत ही प्रसिद्ध नगर है खजुराहो में विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए खजुराहो के मंदिर देखने के लिए पहुंचते हैं मध्यप्रदेश में खजुराहो पर्यटन की मामले में बहुत ही प्रसिद्ध नगर है खजुराहो हवाई अड्डे पर देश की बहुत सी जगहों से हवाई जहाज लैंड करती हैं। खजुराहो से आप गोवा भी हवाई जहाज के माध्यम से पहुंच सकते हैं दिल्ली के लिए भी खजुराहो एयरपोर्ट से हवाई सेवा उपलब्ध है।

✅ बागेश्वर धाम के लिए बस की सुविधा उपलब्ध

बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए सभी शहरों से बस की सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर , दिल्ली, काशी बनारस, झांसी, महोबा, सागर, कानपुर छतरपुर सभी शहरों से बस की सुविधा उपलब्ध है। यदि आप बस से इंदौर , भोपाल से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले छतरपुर पहुंचेंगे। छतरपुर से आपको बागेश्वर धाम जाने के लिए बस मिल जायेगी। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढा में स्थित है। बागेश्वर महाराज विदेशों की यात्रा भी कर रहे है। बागेश्वर महाराज सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए विदेश जा रहे हैं। विदेशों में उनकी कथा को सुनने के लिए विदेशी भी बहुत ज्यादा की मात्रा में पहुंच रहे हैं। बागेश्वर धाम एक ऐसा धाम जहां पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर  आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई  चलाई जा रही है । अन्नपूर्णा रसोई बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से चलती है। अन्नपूर्णा रसोई से प्रतिदिन भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

✅ Bageshwar Dham Chhatarpur , बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे, FAQ’s

➡️ बागेश्वर धाम किन किन साधनों से पहुंच सकते हैं?
उत्तर- बागेश्वर धाम बस, ट्रेन, हवाई यात्रा के माध्यम से भी बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।

➡️ बागेश्वर धाम किस धर्म से संबंधित है?
उत्तर- बागेश्वर धाम हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल है।

➡️ बागेश्वर धाम के पुजारी का नाम क्या है?
उत्तर- बागेश्वर धाम के पुजारी का नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग है।

➡️ बागेश्वर धाम में कितने कार्यकर्ता लगे हुए हैं?
उत्तर- बागेश्वर धाम में लगभग 1500 भक्त बागेश्वर बालाजी सरकार की सेवा में लगे हुए हैं।

➡️ इंदौर से क्या ट्रेन उपलब्ध हैं?
उत्तर- इंदौर से ट्रेन उपलब्ध रहती हैं।

➡️ बागेश्वर धाम किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है।

➡️ बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।

➡️ बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की किस तहसील में स्थित है?
उत्तर- बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के अंतर्गत आता है।

➡️ नेशनल हाईवे 39 से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- नेशनल हाईवे 39 से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है।

➡️ बागेश्वर महाराज  जी की अभी हाल ही में कहां कथा  आयोजित हुई थी?
उत्तर- बागेश्वर  महाराज जी की अभी हाल ही में कथा काशी बनारस में हुई थी।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

Leave a Comment

Exit mobile version