बागेश्वर धाम छतरपुर 2024 बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के उपाय

बागेश्वर धाम छतरपुर कहाँ स्थित है? बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के उपाय

नमस्कार,

दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं बागेश्वर धाम कहां पर स्थित है? इसके बारे में मैं आपको डिटेल में जानकारी दूंगा और साथ में ही मैं आपको यह बताऊंगा कि बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? तो दोस्तों आप बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई जानकारी को हमारी वेबसाइट से पढ़ और देख सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। दोस्तों यदि आप परिवार के साथ कहीं की यात्रा करना चाहते हैं तो वह स्थान है बागेश्वर धाम । जहां पर आप अपने परिवार के साथ बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। बागेश्वर धाम बहुत ही अच्छा तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालु बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए जाते हैं।

▶️ बागेश्वर धाम छतरपुर कहां स्थित है

दोस्तों बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम गड़ा में स्थित है । बागेश्वर धाम एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। और साथ ही में यह एक सिद्ध पीठ आश्रम है । यहां पर बागेश्वर बाला जी सरकार की कृपा बरस रही है । बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रही है । इसको देखते हुए बागेश्वर धाम में मध्य प्रदेश शासन ने भी कई व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं । पुलिस प्रशासन व्यवस्था भी बागेश्वर धाम में बढ़ाई गई है क्योंकि यहां पर एक दिन में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है । बागेश्वर धाम का विकास भी बहुत ही तेजी के साथ हो रहा है। अभी बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की रुकने की व्यवस्था कहीं पर नहीं है इसके लिए बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से बागेश्वर धाम में रुकने के लिए भवन बनाया जा रहा है। इस भवन का कार्य अभी चल रहा है कुछ ही महीनों पश्चात यह भवन पूर्णता बन करके तैयार हो जाएगा। जिसमे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए एक अच्छी व्यवस्था होगी।

▶️ बागेश्वर महाराज जी का घर कहां है

दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि बागेश्वर महाराज जी का घर कहां है? बागेश्वर महाराज जी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़ा के निवासी हैं और उनका घर भी गड़ा में ही बना हुआ है। बागेश्वर महाराज जी के घर बीच गांव में बना हुआ है। आप सबसे पहले गड़ा तिगड्डा या जिसे टावर बोलते हैं टावर इसलिए बोलते हैं कि वहां पर टावर लगा है। वहां पहुंचेंगे उसके बाद आपको प्राइवेट टैक्सी के माध्यम से गड़ा गांव पहुंचना है। आपको गड़ा गांव पहुंचने तक का ₹10 किराया लगेगा । नेशनल हाईवे से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। और आप नेशनल हाईवे 39 मेन रोड से बागेश्वर धाम भी जाते हैं तो वहां का किराया भी ₹10 ही लगता है नेशनल हाईवे 39 से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है।

▶️ बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के उपाय

दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगा सकते हैं इसके बारे में मैं आपको बहुत ही विस्तृत जानकारी दूंगा। आप बहुत दूर से हैं या फिर आप बागेश्वर धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप अपनी समस्याओं का समाधान कैसे करें इस के बारे में मैं आपको बताऊंगा । आप अपने घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं।

  • ☑️ सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेना है
  • दुकान से एक नारियल ले आना है नारियल सूखा होना चाहिए।
  • ☑️ नारियल ले आने के बाद आपको उस नारियल को उस लाल कपड़े में बांधना है
  • ☑️ लाल कपड़े में बांधने के बाद आपकी जो अर्जी है आपको मन ही मन में सोचना है और साथ में आपको “ओम बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करना है।
  • ☑️ इसके बाद आपको उस लाल कपड़े में बधे सूखे नारियल को अपने पूजा घर में रख लेना है।
  • ☑️ यदि आपकी अर्जी स्वीकार होगी तो आपको 2 से 3 दिन तक स्वप्न में लगातार बंदर दिखाई देगे।
  • ☑️ स्वप्न में आपको यदि बंदर दिखाई दे तो आप समझ जाना कि आपकी अर्जी बागेश्वर बालाजी सरकार ने स्वीकार कर ली गई है।
  • ☑️ अगर आपको सपने में बंदर दिखाई नहीं दिए तो आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हुई है।
  • ☑️ अगर आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हुई हो तो आप दूसरा फिर से यही उपाय करें इस उपाय को आपको मंगलवार या शनिवार को करना है।

▶️ बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए बस की सुविधा

दोस्तों आप यदि दिल्ली से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं। तो आपको दिल्ली से भोपाल की ओर जाने वाली बस को पकड़ना है । जब आप भोपाल पहुंच जाएंगे तो आपको भोपाल से छतरपुर के लिए बस मिल जाएगी । इसके बाद आपको छतरपुर से बागेश्वर धाम जाने के लिए बस मिलेगी जोकि बस हाईवे पर ही आपको उतार देगी। डायरेक्ट आपको बागेश्वर धाम मंदिर तक नहीं ले जाएगी। आपको नेशनल हाईवे 39 पन्ना खजुराहो मार्ग से मात्र 7 किलोमीटर अंदर प्राइवेट टैक्सी या पैदल यात्रा के द्वारा जाना पड़ेगा। बागेश्वर धाम पहुंचने में अभी थोड़ी समस्याएं आ रही हैं क्योंकि बागेश्वर धाम के लिए सिंगल रोड होने के कारण बहुत सी समस्याएं आ रही है बागेश्वर धाम में मेन हाईवे से अंदर जाने के लिए भी जल्द ही बड़ा रोड बनाया जाएगा । बागेश्वर धाम पहुंचने में गांव से निकलने मे बहुत ज्यादा दिक्कत जाती है क्योंकि गांव में रोड सकरा होने के कारण वाहन फंस जाते हैं बहुत लंबा जाम लग जाता है। वैसे तो बागेश्वर धाम से कार्यकर्ता पार्किंग की व्यवस्था में लगे रहते हैं । लेकिन रोड सकरा होने के कारण यह समस्या आती है । बागेश्वर धाम में पार्किंग की व्यवस्था में लगभग 500 कार्यकर्ता लगे रहते हैं । बागेश्वर धाम में मंगलवार को तीन से चार पार्किंग पर वाहन को रोका जाता है। वहीं शनिवार को 2 पार्किंग पर वाहन रखे जाते है।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

▶️ बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए ट्रेन की सुविधा

दोस्तों बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए ट्रेन की सुविधा हर जगह से उपलब्ध है कुछ ही जिले हैं जहां से ट्रेन बागेश्वर धाम के लिए नहीं जाती है तो आप उन जिलों से यदि हैं तो आप बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग जी हैं। बागेश्वर धाम परिवार के हर जगह मंडल बन गए हैं। बागेश्वर धाम यदि आप ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से भी जाना चाहते हैं तो डायरेक्ट दिल्ली से बागेश्वर धाम के लिए ट्रेनें हैं और यदि आप इंदौर से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो इंदौर से भी बागेश्वर धाम जाने के लिए ट्रेन है भोपाल से भी आपको ट्रेन मिल जाएगी । इंदौर से तो प्रतिदिन ट्रेन बागेश्वर धाम आती है ।

भोपाल से भी महामना एक्सप्रेस प्रतिदिन आती और जाती है। ट्रेन से आने पर आपकी रुपयों की बचत होती है । समय भी कम लगता है और अच्छी सुविधाओं के साथ यात्रा कर पाते हैं । बागेश्वर धाम बहुत दूर-दूर से भक्त बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बागेश्वर धाम एक ऐसा सिद्ध पीठ आश्रम है। जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए जाते हैं। बागेश्वर महाराज विदेशों में भी कथा करने के लिए जाते हैं। विदेशों में बागेश्वर महाराज का जाना उनका एक लक्ष्य देश और विदेश में सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। बागेश्वर महाराज अभी लंदन की यात्रा पर गए हैं । लंदन में ही उनकी कथा चल रही है । लंदन में ही 2 दिन का दरबार लगाया जाएगा। वहां भी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और बालाजी सरकार कृपा से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।

▶️ हवाई मार्ग के द्वारा बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे

दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम फ्लाइट के माध्यम से पहुंचना चाहते हैं तो मैं आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी दूंगा । बागेश्वर धाम फ्लाइट से कैसे पहुंचे तो दोस्तों बागेश्वर धाम के पास निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो अड्डा है। लेकिन यदि आप विदेश से आते हैं तो आपको इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना होगा। इसके बाद इंदौर से आपको खजुराहो के लिए फ्लाइट उपलब्ध हो जाएगी। यदि आप भारत के किसी शहर से आते हैं और वहां से खजुराहो के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है तो आप इंदौर एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं ।

इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट से खजुराहो एयरपोर्ट आ सकते हैं। खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 25 किलोमीटर है। जिसमें से 18 किलोमीटर का सफर आपको बस के माध्यम से करना पड़ेगा। इसके बाद नेशनल हाईवे 39 से अंदर 7 किलोमीटर का सफर टैक्सी के माध्यम से करना पड़ेगा। यदि आप बस या टैक्सी के माध्यम से नहीं आ सकते हैं तो फोर व्हीलर बुक करके भी बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। जैसे ही आप खजुराहो एयरपोर्ट निकल के बाद आपको रास्ते में बमीठा मिलेगा । बमीठा से गंज पहुंचेंगे। गंज से ही आपको बागेश्वर धाम के लिए वाहन उपलब्ध हो जाएंगे।

▶️ बागेश्वर महाराज की कथा ऑनलाइन कैसे देखें

दोस्तों आपको पता है कि बागेश्वर महाराज जी देश और विदेश सब जगह कथा करने के लिए जाते हैं तो आपको यह कथा किस चैनल के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी। इसके बारे में आपको आगे बताने जा रहा अगर आप बागेश्वर महाराज जी की कथा सुनना चाहते हैं देखना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल और संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से बागेश्वर महाराज जी की कथा को सुन सकते हैं बागेश्वर महाराज जी कथा में ही 2 दिन का दिव्य दरबार लगाते हैं।

जिन पर बालाजी सरकार की कृपा होती है उनकी अर्जी स्वीकार होती है। और उनको दरबार में बुलाया जाता है। और भी कई चैनलों पर बागेश्वर महाराज की कथा का लाइव प्रसारण किया जाता है। लेकिन मुख्यतः उनके दो ही चैनल है। जिन पर कथा का लाइव प्रसारण किया जाता है । आप घर बैठे टेलीविजन के माध्यम से , मोबाइल के माध्यम से , कंप्यूटर के माध्यम से बागेश्वर महाराज जी की कथा को सुन और देख सकते हैं। अगर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी आप चाहते हैं बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई तो आप बागेश्वर धाम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल को देख सकते है।बागेश्वर महाराज की फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हैं देख सकते हैं । आपको इन सब के माध्यम से बिल्कुल सटीक जानकारी प्राप्त होगी।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

▶️ बागेश्वर महाराज क्यों प्रसिद्ध है

बागेश्वर महाराज मुख्तया अपने दिव्य दरबार के लिए प्रसिद्ध है क्योंकि ऐसा तभी हो सकता है जब बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा हो। बागेश्वर महाराज जी कैसे पर्चे पर मन की बात को लिख देते हैं। किसी दूसरे की मन की बात को छाप देते हैं यह सोचने वाला तर्क है ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है। जब बागेश्वर बालाजी सरकार का आशीर्वाद हो। बागेश्वर महाराज बुलाने के पहले ही पर्चा बनाकर के रख लेते है। इसके बाद व्यक्तियों को बुलाते हैं जिस व्यक्ति को बुलाते हैं पर्चा उसी का निकलता है कई बार बागेश्वर महाराज जी पत्रकारों को चैलेंज दे चुके हैं। पहले बागेश्वर महाराज पर्चा बना लेते थे इसके बाद पत्रकार से कह देते थे कि उठा लो जिसको उठाना हो। पर्चा उसी का निकलेगा जिसको आप उठाएंगे । आप यदि व्यक्ति को बदलना चाहते हो तो बदल सकते हैं। पर्चा भी अपने आप बदल जाएगा। और वह जिन व्यक्तियों को बुलाता था उन्हीं का पर्चा निकलता था ऐसी बागेश्वर बाला जी सरकार की कृपा है।

▶️ बागेश्वर धाम का यूट्यूब चैनल कब चालू किया गया

बागेश्वर धाम का यूट्यूब चैनल 28 जून 2019 को बनाया गया था । बागेश्वर महाराज जी का यूट्यूब चैनल बनाने का उद्देश्य एक ही था । बागेश्वर धाम से भक्तों को जोड़ना , सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना, लोगों को कथाओं के माध्यम से सदमार्ग पर पहुंचाना, लोगों में भक्ति भावना को जगाना, भक्तों को भगवान से जोड़ना। उनका यह सब लक्ष्य था। हनुमान जी महाराज कलयुग के राजा है। धीरे-धीरे कलयुग की शुरुआत हो चुकी है बहुत से बदलाव हो रहे। इन सब को देखते हुए बालाजी सरकार की कृपा से बागेश्वर महाराज जी का एक ही लक्ष्य है कि लोगों में भक्ति भावना लाना। भारत को विश्व गुरु बनाना भी उनका एक लक्ष्य है भारत एक हिंदू राष्ट्र बने ।

▶️ बागेश्वर धाम छतरपुर कहाँ स्थित है? बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के उपाय FAQ’s

🔷 छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है।

🔷 बागेश्वर महाराज जी की अभी हाल ही में कहां पर कथा चल रही है?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी की लंदन इंग्लैंड में कथा चल रही है।

🔷 छतरपुर जिले के एसपी कौन है?
उत्तर- छतरपुर जिले के एसपी सचिन शर्मा जी है।

🔷 छतरपुर जिले के कलेक्टर कौन है?
उत्तर- छतरपुर जिले के कलेक्टर संदीप जीआर जी हैं।

🔷 बागेश्वर धाम छतरपुर जिले के किस थाने के अंतर्गत आता है?
उत्तर- बागेश्वर धाम छतरपुर जिले के बमीठा थाने के अंतर्गत आता है।

🔷 बमीठा थाना किस तहसील के अंतर्गत आता है?
उत्तर- बमीठा थाना राजनगर तहसील के अंतर्गत आता है।

🔷 बागेश्वर धाम की व्यवस्थाएं कैसी हैं?
उत्तर- बागेश्वर धाम की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है।

🔷 बागेश्वर धाम में पीने के पानी की कैसी व्यवस्था है?
उत्तर- बागेश्वर धाम में पीने के पानी की व्यवस्था ज्यादा ठीक नहीं है क्योंकि वहां पर अभी पानी की कोई खास व्यवस्था नहीं हो पाई है इसलिए पीने के पानी की व्यवस्था जल्द ही बहुत अच्छी होगी।

🔷 अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किसकी तरफ से किया जाता है?
उत्तर- अन्नपूर्णा रसोई का संचालन बागेश्वर धाम की ओर से निशुल्क किया जा रहा है।

🔷 बागेश्वर धाम में रुकने की कैसी व्यवस्था है?
उत्तर- बागेश्वर धाम में अभी रोकने की ज्यादा अच्छी व्यवस्था नहीं है लेकिन भवन का निर्माण हो रहा जल्दी ही रुकने की अच्छी से अच्छी व्यवस्था होगी।

Leave a Comment

Exit mobile version