बागेश्वर धाम होटल लिस्ट 2024 Bageshwar Dham Hotel List chhatarpur MP

बागेश्वर धाम होटल लिस्ट Bageshwar Dham Hotel List chhatarpur MP

जय बागेश्वर धाम !

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम आश्रम पर जाने वाले श्रद्धालु कहां पर रुक सकते हैं ? बागेश्वर धाम आश्रम पर कौन– कौन से होटल मौजूद हैं और उसमें कौन-कौन सी व्यवस्था है? आज इसी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं । बागेश्वर धाम के नजदीक सबसे बेहतरीन होटल सुदामा पैलेस कहां पर स्थित है? इस पर भी चर्चा करेंगे और इस होटल में कौन-कौन सी व्यवस्था मौजूद हैं सभी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे । बागेश्वर धाम आश्रम पर मिलने वाले रूम कितने महंगे हैं इन पर भी चर्चा करेंगे और उनकी व्यवस्था किस प्रकार से होती है इसकी भी बात करेंगे ।

⚫️ Hotel सुदामा पैलेस Bamitha

दोस्तों होटल सुदामा पैलेस बमीठा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि बागेश्वर धाम से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इस होटल में आपको एक से एक लग्जरी व्यवस्थाएं मिल सकती हैं आप जितनी व्यवस्थाएं लगभग चाहते हैं उतनी मिल सकती हैं ।

दोस्तों होटल सुदामा पैलेस में लगभग 25 से अधिक रूम उपलब्ध हैं जहां पर प्रमुख रूप से एक रूम में 4 से अधिक लोग ठहर सकते हैं। होटल सुदामा पैलेस में रूम के साथ ही अटैच टॉयलेट व्यवस्था है लग्जरी पानी की व्यवस्था है आपको कहीं पर भी जाने आने की कोई दिक्कत नहीं होती।

होटल सुदामा पैलेस के बारे में आप गूगल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं । होटल सुदामा पैलेस अन्य होटलों से बहुत सस्ता है और व्यवस्थाएं इसमें एकदम लग्जरी हैं। यदि कोई व्यक्ति बागेश्वर धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर इस प्रकार की व्यवस्थाएं प्राप्त करना चाहता है तो सुदामा पैलेस उसके लिए बहुत बेहतर रहेगा । दोस्तों ज्यादा दूर से आने वाले व्यक्ति वीआईपी सुविधा के लिए इसी प्रकार के होटल का इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर लोग इस प्रकार की व्यवस्थाओं से भी सहमत होते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं हो पाती है।

होटल सुदामा पैलेस के अलावा जो लोग बागेश्वर धाम फ्लाइट के माध्यम से आते हैं उनके रुकने का ज्यादा तरह स्थान खजुराहो होता है क्योंकि खजुराहो एयरपोर्ट के पास में ही कई लग्जरी होटल उपलब्ध हैं । खजुराहो एयरपोर्ट से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर खजुराहो में स्थित कई होटल आपको उपलब्ध हो जाएंगे इन की बुकिंग भी आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं और जाकर भी कर सकते हैं।

⚫️ विकास होम स्टे Vikash Home Stey

7987757549 इस नंबर पर कॉल करके आप बागेश्वर धाम में स्थित विकास होमस्टे की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं इसकी सुविधा आप बागेश्वर धाम जाकर ही प्राप्त कर सकते हैं पहले से इसकी बुकिंग नहीं होती है । यह नंबर इसी लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि आप इस सुविधा को वहां पर जाकर ढूंढ सकें इस नंबर पर कॉल करके इसकी पूरी जानकारी पहले से प्राप्त कर सकते हैं और बागेश्वर धाम जाकर इसकी सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम जाने के बाद अक्सर लोगों को आश्रम पर रुकने की आवश्यकता पड़ जाती है इसीलिए इस प्रकार की व्यवस्था लोगों के लिए बहुत ही उपयोगिता है। बागेश्वर धाम पर जाने के बाद आप इस प्रकार की व्यवस्था यदि करते हैं तो आपके लिए बहुत ही सही है क्योंकि बागेश्वर धाम पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में भीड़ होती है और कभी-कभी लोगों को एक दिन पहले ही आश्रम पर पहुंचना होता है । दोस्तों दूर-दूर से आने वाले व्यक्तियों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था  गांव की स्थित लोगों के द्वारा की गई है जिस की फीस बहुत ही कम रखी गई है ।

  • ✔️दोस्तों इस प्रकार की व्यवस्था के लिए टॉयलेट अथवा नहाने का अलग-अलग स्थान नहीं होता है केवल रूम अलग अलग होते हैं आप परिवार के साथ रूम में रुक सकते हैं। टॉयलेट 20 रूम के लिए केवल एक होती है जिसका प्रयोग सभी लोगों को बारी-बारी से करना होता है प्रत्येक रूम में प्रत्येक टॉयलेट उपलब्ध नहीं है ।
  • ✔️दोस्तों इस प्रकार की जानकारी आप यूट्यूब पर पड़े वीडियो के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि कई यूट्यूब पर जाकर इस प्रकार की जानकारी यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं । बागेश्वर धाम जाने के पहले ही आप सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसकी व्यवस्थाएं भी देख सकते हैं।

⚫️ नहाने, धोने के लिए 9039320152

बागेश्वर धाम जाने के बाद यदि कोई व्यक्ति केवल टॉयलेट का प्रयोग करना चाहता है अथवा नहाने का पानी का प्रयोग करना चाहता है तो उसके लिए इस प्रकार के नंबर को जारी किया गया है । बागेश्वर धाम जाने के बाद इस नंबर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति आसानी से इस प्रकार की सुविधा को प्राप्त कर सकता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम पर कई लोग सुबह 4:00 बजे के समथिंग पहुंच जाते हैं जिसके लिए वे केवल नहाने की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह नंबर बहुत ही उपयोगी होता है । दोस्तों बागेश्वर धाम पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में भीड़ होती है इसीलिए इस प्रकार के नंबर पर पहले से ही कॉल करके इस प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि आप इस नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आपको बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

⚫️Local Room 500–1500

दोस्तों बागेश्वर धाम पर भारी मात्रा में किराए की रूम का निर्माण किया गया है जहां पर आप ₹500 से लेकर ₹1500 तक के रूम किराए से ले सकते हैं । दोस्तों आप जितने दिन रुकेंगे उसी हिसाब से यहां पर पैसे का निर्धारण होता है आप ज्यादा देर तक रुकेंगे अथवा ज्यादा दिन तक रुकेंगे तो आपको उसी हिसाब से ज्यादा पैसे देने होंगे। बागेश्वर धाम जाने के बाद आपको अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करनी होगी इसके लिए आपको प्रत्येक रूम में एक ताला भी दिया जाता है।

दोस्तों इस प्रकार के रूम आपको बागेश्वर धाम के नजदीकी ही मिल जाते हैं बागेश्वर धाम आश्रम के बिल्कुल नजदीक भारी मात्रा में इस प्रकार की व्यवस्था उपलब्धि की जा सकती है और लगातार रूम का निर्माण होता जा रहा है क्योंकि बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है । दोस्तों इस प्रकार के रूम में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली क्योंकि आपको टॉयलेट के साथ साथ नहाने की उपयुक्त व्यवस्था करवा दी जाती है। आपको यहां पर किसी भी प्रकार की पानी की कमी महसूस नहीं होगी आप अच्छे ढंग से यहां पर नहा सकते हैं।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

⚫️ पहले से आकर करें बुकिंग

दोस्तों बागेश्वर धाम आने से पहले आपको यहां पर ठहरने के लिए किसी भी नंबर पर कॉल करके जानकारी ले लेना चाहिए । बागेश्वर धाम पर ज्यादातर लोग सोमवार के दिन पहुंचते हैं ताकि वे मंगलवार को अपनी पेशी पूरी कर सकें। सोमवार के दिन आने वाले व्यक्ति आसानी से अपने रूम की व्यवस्था कर लेते हैं अथवा बुकिंग कर लेते हैं। मंगलवार की सुबह पेशी करके घर वापस लौटने का इंतजाम करते हैं।

बागेश्वर धाम पर मंगलवार के समय लाखों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो जाती है जिस कारण से रूम का मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि गांव बहुत छोटा सा है और व्यवस्था बहुत कम । यदि कोई व्यक्ति बागेश्वर धाम पहले से जाना चाहता है और वहां पर ठहरना चाहता है तो उसे काफी समय पहले पहुंचना होगा और रूम रेंट पर लेकर रुकना होगा। समय से पहले पहुंचकर कोई भी व्यक्ति आसानी से रूम प्राप्त कर सकता है परंतु अगर कोई व्यक्ति लेट पहुंचता है तो रूम मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है ।

⚫️ धाम पर भोजन की व्यवस्था

दोस्तों बागेश्वर धाम पर पहुंचने के बाद अन्नपूर्णा नि:शुल्क भोजन सभी भक्तों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है क्योंकि बागेश्वर धाम आश्रम पर कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता । बागेश्वर धाम महाराज का संकल्प है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाला व्यक्ति भूखा हो सकता है परंतु आने के बाद अपने घर वापस लौटने वाला व्यक्ति कभी भी भूखा वापस नहीं लौटेगा। बागेश्वर धाम महाराज का यही संकल्प लोगों को बहुत ही प्रभावित करता है और बागेश्वर धाम आश्रम पर 24×7 दिन भंडारा चलता रहता है । बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाले लाखों श्रद्धालु यहीं पर भोजन करते हैं और जहां पर भी रुकना चाहते हैं वहां पर रुक सकते हैं ।

बागेश्वर धाम आश्रम पर भंडारा सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक और शाम 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक चलता रहता है। दोस्तों भोजन का समय इसी लिए निर्धारित किया गया है क्योंकि भोजन वितरण में अथवा प्रसाद वितरण में बागेश्वर धाम समिति को समस्या जा रही थी । दोस्तों समय निर्धारित होने से सभी लोग एक साथ भोजन प्राप्त कर लेते हैं और बागेश्वर धाम समिति को भी व्यवस्थाएं बनाने में कोई दिक्कत नहीं जाती ।

⚫️100rs गद्दा per day

दोस्तों बागेश्वर धाम पर आपको कई प्रकार के रूम मिल जाएंगे जहां पर सोने के लिए प्रत्येक गद्दे का ₹100 देना होता है 1 दिन के लिए ₹100 यदि आप 1 दिन से अधिक के लिए रुकते हैं तो इसी हिसाब से पैसे बढ़ते जाएंगे । बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाले व्यक्ति ज्यादातर 1 दिन से ज्यादा नहीं रुकते क्योंकि मंगलवार के दिन पेशी करनी होती है और सोमवार के दिन आते हैं मंगलवार के दिन वापस अपने घर लौट जाते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी विशेष कार्य के लिए बागेश्वर धाम आश्रम पर रुकता है तो अपनी व्यवस्था और मजबूती से कर लेता है ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

⚫️Bageshwar home stey

बागेश्वर होम स्टे के नाम से यहां पर एक छोटा सा रुकने का स्थान है जहां पर आसानी से बागेश्वर धाम के भक्त रुक सकते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम पर 1 दिन के ठहरने के लिए यह उत्तम व्यवस्था है ज्यादातर लोग इसी व्यवस्था का इस्तेमाल करते हैं रुकने के लिए केवल रात को सोते हैं बाकी सभी प्रकार की व्यवस्था है बागेश्वर धाम आश्रम पर ही प्राप्त हो जाते हैं।
दोस्तों लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि बागेश्वर धाम आश्रम पर भोजन की व्यवस्था हो ही जाती है बाकी व्यवस्था जहां भक्त रुकते हैं वहां पर मिल जाती है ।

⚫️ बागेश्वर धाम ढाबा

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम के नजदीक भारी मात्रा में ढाबा बनाए जा रहे हैं और कई ढाबा रेन बसेरा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं । दोस्तों आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ढाबा भी बहुत उपयोगी है क्योंकि यहां पर भी कोई भी व्यक्ति रुक सकता है । ढाबा पर सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध हो जाती हैं नहाने धोने के साथ-साथ टॉयलेट की पूरी व्यवस्था होती है ।

⚫️ बागेश्वर धाम से 5 स्टार की दूरी

बागेश्वर धाम के नजदीक फाइव स्टार जैसे होटल मौजूद नहीं हैं जो लोग फाइव स्टार जैसे होटल का लाभ लेना चाहते हैं अथवा होटल चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें छतरपुर अथवा खजुराहो के होटलों में रुकना होगा । छतरपुर जिले में कई प्रकार की रेजिडेंस आपको एक से एक बेहतरीन सुविधाओं में उपलब्ध हो जाएंगे ।

⚫️ बागेश्वर धाम में गांव के जैसी व्यवस्था

बागेश्वर धाम आश्रम पर ज्यादातर लोग कम सुविधाओं में भी ठहर जाते हैं क्योंकि ज्यादातर 1 दिन की रोकने की समस्या होती है इसीलिए लोग ज्यादा दूर नहीं रुकते । बागेश्वर धाम पर पहले से पहुंचने का मूल उद्देश्य यह होता है कि अक्सर भीड़ से पहले ही बागेश्वर धाम बालाजी  श्री हनुमान जी की पेशी पूरी की जा सके अथवा उनके दर्शन किए जा सकें।

  • ✅दोस्तों बालाजी फ्री हनुमान जी के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है आज से कई साल पहले बागेश्वर धाम के बारे में कोई नहीं जानता था परंतु पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के ऊपर बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा हुई ।
  • ✅बागेश्वर धाम के बारे में कहा जाता है कि जिस गांव में यह मंदिर स्थित है वहां पर बहुत गरीबी हुआ करती थी परंतु एक समय आया जब बागेश्वर धाम के गांव गढ़ा में प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार प्राप्त हुआ है और अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहा है ।
  • ✅दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का सबसे पहला संकल्प है कि वे जन कल्याण के लिए दिन–रात मेहनत करेंगे और जनकल्याण के लिए वे लगातार प्रयास भी करते हैं । दोस्तों गरीबी में बहुत सी परेशानियों को बागेश्वर धाम महाराज ने देखा है इसके चलते आज बालाजी महाराज की कृपा से हुए सैकड़ों कन्याओं का विवाह है फ्री में करवा देते हैं ।

Leave a Comment