Class 12 History Paper 11 December 2023 Half Yearly MP Board⚫️⚫️⚫️

Screenshot 2023 12 09 08 22 31 704 pdfreader.pdfviewer.officetool.pdfscanner

Screenshot 2023 12 09 08 22 35 916 pdfreader.pdfviewer.officetool.pdfscanner

कक्षा 11 Economics पेपर 6 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी बोर्ड

कक्षा 11 Hindi पेपर 7 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी बोर्ड

कक्षा 11 English पेपर 8 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी बोर्ड पेपर

कक्षा 12वीं इतिहास का पेपर डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर डाउनलोड करना है और उसे लिंक पर जाकर पेपर को डाउनलोड करके सॉल्व करना है । जैसा पेपर आपके यहां पर मिलेगा ठीक वैसा ही पेपर आपको परीक्षा में मिलेगा वही प्रारूप प्रश्न पत्र और ठीक वैसे ही बहुविकल्पीय प्रश्न मिलेंगे इसको सॉल्व करने के बाद आपको परीक्षा का पेपर सॉल्व करने के लिए आसानी होगी । आज के आर्टिकल में हम जानने का प्रयास करेंगे कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थी इतिहास की तैयारी कैसे कर सकते हैं और उनको किस तरीके से अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 का पेपर सॉल्व करना चाहिए ।

Screenshot 2023 12 09 08 22 40 031 pdfreader.pdfviewer.officetool.pdfscanner

अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 का पेपर सॉल्व करने का तरीका–

कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है कि इतिहास का 2023 का पेपर परीक्षा में सॉल्व करने से पहले ही अपने घर पर तैयारी के दौरान पुराने पेपर्स इकट्ठे करके एक बार पढ़ लेना चाहिए और उनके प्रश्न पत्र का प्रारूप ही समझ लेना चाहिए ताकि यह अंदाजा लग जाए की परीक्षा में किस तरीके से पूछा जाएगा । परीक्षा में प्रश्न पत्र पूछने का तरीका कभी नहीं बदलता हालांकि कुछ महीनो में ब्लूप्रिंट बदल जाता है कि कितने अंक का किस टॉपिक से पूछा जाएगा और यह ब्लूप्रिंट अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले ही अपलोड कर दिया जाता है मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से ताकि विद्यार्थियों को यह आसानी हो सके की परीक्षा की तैयारी कैसे करना है ।

तैयारी के दौरान ध्यान देने वाले योग्य बातें–

  1. तैयारी से पहले विद्यार्थी को एक बार ब्लूप्रिंट अच्छे से समझ लेना चाहिए और उसी के आधार पर ही तैयारी करना चाहिए ताकि समय को बचा करके एक परफेक्ट तैयारी की जा सके।
  2. जिस भी विषय की तैयारी करें विद्यार्थी उसमें पूरा फोकस करें और उसे विषय के पुराने पेपर के आधार पर आने वाले पेपर की तैयारी करें और तैयारी करने के बाद समय सीमा निर्धारित करें की कितनी बार किसी पेपर का एनालिसिस करना है ।
  3. परीक्षा की तैयारी में सबसे ज्यादा योगदान रिवीजन का होता है जो विद्यार्थी को बहुत ही परफेक्ट तैयारी प्रदान करता है क्योंकि कोई भी टॉपिक सीखने के बाद अगर उसका रिवीजन नहीं किया गया तो वह धीरे-धीरे भूलने लगता है और यही विद्यार्थी की कमजोरी का कारण बनता है।
  4. कोई भी टॉपिक सीखने के बाद उसको एक बार बिना देख कर लिखने का अभ्यास करना विद्यार्थी के लिए बहुत ही आवश्यक हो जाता है क्योंकि ऐसा करने के बाद विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए एक बेहतर रणनीति प्राप्त करता है और अच्छे से पेपर सॉल्व करने का तरीका समझ जाता है ।
  5. परीक्षा में क्या छोड़ना है और क्या नहीं छोड़ता है यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसीलिए विद्यार्थी को ब्लूप्रिंट के आधार पर यह समझना आवश्यक हो जाता है कि किस अध्याय से कौन से प्रश्न छोड़ देना है और कौन से प्रश्न परीक्षा के लिए तैयार करना है ।
Screenshot 2023 12 09 08 22 42 951 pdfreader.pdfviewer.officetool.pdfscanner

इतिहास का पेपर सॉल्व कैसे करें?

कई तरह के फर्जी पेपर विद्यार्थियों के संपर्क में आने से उनका भारी नुकसान हो जाता है क्योंकि इस तरह के पेपर से उनकी तैयारी पर उसका दुष्प्रभाव पड़ता है और उनकी तैयारी बिगड़ सकती है ।
विद्यार्थियों को आजकल समझने की बहुत आवश्यकता है कि उनको कौन से पेपर मिल रहे हैं अगर उनको फर्जी पेपर धोखे से संपर्क में मिल गए तो उनका भारी नुकसान हो सकता है और इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ सकता है ।

फर्जी पेपर से विद्यार्थी का भारी नुकसान–

इतिहास का पेपर सॉल्व करने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले मेहनत करने की आवश्यकता होती है अगर किसी टॉपिक पर विद्यार्थी के द्वारा मेहनत नहीं करी जाती है तो उसे टॉपिक को सिखाना अथवा परीक्षा के लिए तैयार करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । इतिहास का पेपर सॉल्व करने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्र का प्रारूप समझना चाहिए और उसकी तैयारी के दौरान प्रेक्टिस करना चाहिए सॉल्व करने की ताकि प्रैक्टिस के दौरान यह अंदाजा लग जाए कि किस तरह से पेपर को सॉल्व करना है। परीक्षा में पेपर को सॉल्व करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कि आप उन प्रश्नों को सबसे पहले करें जिन्हें आप बहुत अच्छे से जानते हैं ।

Leave a Comment