Dr. Ankit Jain Best Hair Transplant Clinic Bhopal डॉ अंकित जैन भोपाल

Dr. Ankit Jain Best Hair Transplant Clinic Bhopal डॉ अंकित जैन भोपाल

Hair Transplant शब्द कोई नया शब्द नहींं है इस शब्द और Process को लगभग सभी लोग जानते हैं | समस्या यह नहींं है कि Hair Transplant क्या है? समस्या यह है कि Hair Transplant के लिये Best Doctor कौन सा है?
Hair Transplant भारत में लगभग देश के हर एक कोने में होता है लेकिन Hair Transplant के अगर Top 10 Hair Transplant Surgeon की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें Dr. Ankit Jain Bhopal इनका नाम भी आता है |

Dr. Ankit Jain Bhopal [Chief of Prisha Clinic And Hair Free Hair Grow Bhopal Branch]

डॉ अंकित जैन भोपाल और MP के जाने माने Hair Transplant Surgeon हैं, इनके द्वारा लगभग 2500 Hair Transplant Surgery की जा चुकीं हैं | इनके द्वारा FUE तकनीकी से Hair Transplant किया जाता है |

डॉ अंकित जैन भोपाल [ Hair Transplant ] Total Costs –

Hair Free Hair Grow Clinic Bhopal और Prisha Skin Hair Clinic Bhopal इन दोनों क्लीनिक को डॉ अंकित जैन और उनकी 15 लोगों की टीम Operate करती है | इनके क्लीनिक पर Costs Per Grafts ( प्रत्येक बाल का) 20 रुपये चार्ज है |

Dr. Ankit Jain Bhopal Best Hair Transplant Clinic [ Full Detailed Adress ]

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के दूसरी तरफ, विद्या विहार कॉलोनी, शिवा गर्ल्स हॉस्टल होशंगाबाद रोड भोपाल 462026

Dr. Ankit Jain Bhopal Hair Transplant Surgeon [ इनकी योग्यता/ Qualifications ]

डॉ अंकित कुमार जैन को लगभग 12 वर्षों का स्किन और Hair के क्षेत्र में विशाल अनुभव है | इनकी भोपाल के अंदर Hair Transplant Surgeon के रूप में 5 Star Rating है | डॉ अंकित जैन भोपाल के Prisha Clinic और Hair Free Hair Grow क्लीनिक में लगभग 4 वर्षों से सफलतापूर्वक Hair Transplant कर रहे हैं | डॉ अंकित जैन एमबीबीएस डीवीडी Dermatologist और हेयर प्रत्यारोपण सर्जन हैं |

Dr. Ankit Jain Hair Transplant Surgeon किस तकनीक से करते हैं Hair Transplant?

डॉ अंकित जैन का कहना है कि यदि आप FUT तकनीक से हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं तो आपका Donor Area का Recovery Time बहुत अधिक बढ़ जाता है जबकि FUE तकनीक से Donor Area जल्दी ही Recover हो जाता है | डॉ अंकित जैन FUE तकनीक से करते हैं Hair Transplant

कब करवाना चाहिए Hair Transplant ? [ Dr. Ankit Kumar Jain ]

Hair Transplant करवाना कोई जोर जबरदस्ती का काम नहींं है, इसमें मरीज खुद अपने आप को सुंदर दिखने के लिये और सर पर बालों के लिये अपनी इच्छा से Hair Transplant करवाता है | Patients को यदि बाल झड़ने की समस्या है तो उसे डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए, जब डॉक्टर आपके बालों की स्थिति को देखेगा तो वह स्वयं बता देगा कि आपको अब Hair Transplant करवा लेना चाहिए | जब दवाई आदि से आपके बालों को वापस नहींं लाया जा सकता जब ऐसी स्थिति में हेयर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय बचता है |

Hair Transplant करवाने से पहले क्या करें? [ Dr. Ankit Kumar Jain Bhopal ]

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपके सिर की Hair Line बनाई जाएगी, आप अपनी मर्जी से Hair Line बनवा सकते हैं, लेकिन Experts कहते हैं कि डॉक्टर आपके Grafts की संख्या को देखकर ही Hair Line बनाते हैं जिससे कि आपका पूरा सर Grafts से कवर हो जाए | मान लीजिए यदि आपने Hair Line बहुत ज्यादा Area को लेकर बनवा ली और आपके Grafts उस एरिया को कवर करने के लिये Sufficient नहींं है, तो आपका हेयर ट्रांसप्लांट Fail माना जाएगा क्योंकि आपका जो पूरा Bald Head है वह ढकेगा ही नहींं तो फिर आपके हेयर ट्रांसप्लांट कराने का क्या मतलब |

इसीलिए हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले ही हेयर लाइन पर विशेष विचार करके ही Hair Transplant की Process को आगे करना चाहिए |

Hair Transplant वाले दिन क्या सावधानी रखें? [ Dr. Ankit Kumar Jain Bhopal ]

हेयर ट्रांसप्लांट वाले दिन आपको घबराना नहींं है, हेयर ट्रांसप्लांट में घबराहट आना आम बात है क्योंकि Hair Transplant एक सर्जिकल प्रक्रिया है | हेयर ट्रांसप्लांट में केवल 10-15 मिनट ही घबराहट होती है उसके बाद तो पता भी नहींं चलता है कि Hair Transplant जैसी कोई प्रक्रिया होती है | Basically हेयर ट्रांसप्लांट एक दर्द रहित सर्जरी है, इसमें आपके सर को सुन्न कर दिया जाता है और फिर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू की जाती है और जिस Local Anesthesia से आपका सिर सुन्न किया जाता है उसका कोई Side Effects भी नही होता है |

Hair Transplant के तुरंत बाद अपनाएं ये नियम [ Dr. Ankit Kumar Jain Bhopal ] –

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बात है Clinic के द्वारा सही समय पर दी गईं Medicines को लेना | हेयर ट्रांसप्लांट के लगभग 7 दिनों तक आपको Antibiotics और Painkillers Tablet खानी पड़ती है, इन दवाइयों से जो आपके सर में भारी पन रहेगा और जो भी थोड़ा बहुत Donor Area में दर्द रहेगा वो Control रहेगा |

🛑1. हेयर ट्रांसप्लांट के 7 दिनों के बाद आपको अपने ट्रांसप्लांटेड सर को धोना पड़ेता है, इस प्रक्रिया को First Head Wash कहते हैं, जब आप डॉ अंकित जैन भोपाल से हेयर ट्रांसप्लांट करवाएंगे तो वहाँ पर आपको क्लीनिक का नंबर दिया जाएगा उस पर कॉल करके आप Head Wash की सम्पूर्ण Process को आसानी से समझ सकते हैं |

🛑2. First Head Wash के बाद आपको बालों की अच्छे से Growth के लिये Normal दवाइयाँ लेनी होती हैं, इन दवाइयों को भी आप वहीं से लें, जहाँ से आपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है |

🛑3. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद आपको PRP भी करवानी होती है, PRP के बारे में अधिक जानने के लिये आप डॉ अंकित जैन भोपाल [ क्लीनिक के Contact No. पर कॉल करके ] क्लीनिक से संपर्क कर सकते हैं |

3 thoughts on “Dr. Ankit Jain Best Hair Transplant Clinic Bhopal डॉ अंकित जैन भोपाल”

  1. Mujhe bhi karwana hai lekin budget kam hai. Prp ka kya rate hai ankit jain sir aapka please reply. Ankit Jain bhopal naam bahut suna tha lekin aaj jaan bhi gaye. Thank you

    Reply

Leave a Comment