नमस्कार दोस्तों !
जैसा कि आप सभी को पता है नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव आयोजित होने जा रहे हैं जिसकी घोषणा हो चुकी है । ऐसे में सियासी सत्ता बहुत ही गरमा गरम चल रही है। राजनीतिक पार्टियां अपना चुनावी प्रचार कर रही हैं और जनता को हर तरीके से लुभाने का प्रयास कर रही हैं । आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि शिवराज सिंह चौहान जो कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं शायद आने वाले समय में ये मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कभी नहीं बैठ पाएंगे चाहे मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार आए या फिर कांग्रेस सरकार अथवा अन्य किसी पार्टी की सरकार बने लेकिन शिवराज सिंह चौहान को शायद मध्य प्रदेश की सीएम की कुर्सी ना मिले ।
MP के मन में मोदी –
दोस्तों जिस वक्त एमपी के मन में मामा होना चाहिए उस वक्त एमपी के मन में मामा शिवराज ना होकर मोदी हैं । मध्य प्रदेश में वायरल पोस्टर के माध्यम से पता चला है कि एमपी के मन में मामा नहीं बल्कि मोदी हैं । जहां कभी कांग्रेस सरकार यानी कमलनाथ यह दावा कर रहे थे कि एमपी में वह शिवराज मामा का पत्ता (सरकार बदलेंगे) साफ करेंगे उनका तो पता नहीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ही शायद यह तय कर दिया कि एमपी में अगर बीजेपी की सरकार आई तब भी मामा शिवराज को सीएम की कुर्सी नहीं दी जाएगी ।
मोदी के मन में बसे MP और MP के मन में मोदी–
दोस्तों अगर आपने इस गाने के बोल नहीं सुने हैं अथवा इस गाने को नहीं सुना है तो आप जब भी सुनेंगे तो आपको ऐसा ही लगेगा कि इस गाने की थीम में शिवराज मामा का कहीं पर भी जिक्र नहीं है। इस गाने की धुन से पता चलता है कि एमपी में अब शिवराज मामा को सीएम की कुर्सी नहीं दी जाएगी ।
दोस्तों इस गाने के बारे में जब आप थोड़ा गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि जहां राज्य सरकार ने यानी शिवराज मामा ने लाडली बहन योजना को शुरू किया था लेकिन फिर भी इस गाना में लाडली बहने का जिक्र तो है मगर पूरा शरीर केंद्र सरकार यानी मोदी जी को दे दिया गया है ।
शिवराज मामा की सीखो कमाओ योजना–
एमपी के सीएम शिवराज ने जहां प्रदेश के युवाओं के लिए सिखो कमाओ योजना की शुरुआत की जिसकी काफी चर्चा हो रही है और इस गाने में भी इस योजना का जिक्र किया गया है लेकिन कहीं पर भी मामा शिवराज का कोई जिक्र नहीं है गाना में केवल मोदी ही मोदी नजर आ रहे हैं ।
MP में पूरा विकास मोदी जी ने किया है शिवराज मामा ने नहीं–
दोस्तों एमपी के मन में बसे मोदी और मोदी के मन में बसे एमपी इस गाना में एमपी की कई सारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई है विस्तार से बताया गया है गाना तो लगभग 4 मिनट कुछ सेकंड का है लेकिन पूरे गाना में मोदी ही मोदी सुनाई देते हैं । एमपी के विकास के बारे में काफी चर्चाएं की गई हैं लेकिन कहीं पर भी मामा शिवराज का कोई जिक्र नहीं है कहने का तात्पर्य यह है कि मामा शिवराज ने एमपी का कोई विकास नहीं किया है जितना भी विकास किया है तो मोदी जी ने किया है यही इस गाना में बताया गया है ।