यहां हुआ शिवराज सिंह का JCB मशीन से भव्य स्वागत, जानें चौंकाने वाली बातें

नमस्कार दोस्तों !

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज की बारे में जिनका स्वागत यूपी के सीएम योगी की तरह है किया जा रहा है । जेसीबी के द्वारा उनके ऊपर फूल बरसाए जा रहे हैं उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया जा रहा है। आने वाले चुनाव को लेकर और योजनाओं को लेकर फिलहाल मामा शिवराज काफी दौरे कर रहे हैं। आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि उनका स्वागत किस तरह किया जा रहा है ।

निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा–

शिवराज सरकार के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा में स्वयं श्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री काफी दौरे कर रहे हैं । भोपाल ,सीहोर से लगी हुई जितनी भी विधानसभाएं हैं वहां पर शिवराज सरकार के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है । हाल ही में शिवराज सरकार ने लाडली बहनों को मुख्यमंत्री आवास योजना भी प्रदान करने का वादा किया है जिससे लोगों में शिवराज सरकार के प्रति अटूट विश्वास भर चुका है । जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों के द्वारा उनके ऊपर फूल बरसाए जा रहे हैं उनका भरपूर स्वागत किया जा रहा है ।

JCB के द्वारा फूल बरसाए जाने का मतलब–

दोस्तों जनता चाहे किसी भी तर्क से जेसीबी के द्वारा शिवराज मामा के ऊपर उनके स्वागत में फूल बरसाए परंतु शिवराज मामा ने जेसीबी का अलग ही मतलब निकाला है । शिवराज मामा ने इसका मतलब निकाला है कि J का अर्थ है जनता, C का अर्थ है चाहती, B का अर्थ है बीजेपी । दोस्तों इसमें कोई संशय नहीं है कि शिवराज मामा का मध्य प्रदेश में बोलबाला कम है लोग उनका काफी पसंद करते हैं ।

जन आशीर्वाद यात्रा का समापन –

मध्य प्रदेश की खुरई विधानसभा के अंतर्गत शिवराज मामा ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है जिसमें उनका जेसीबी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इसके पहले एक बार और जेसीबी के द्वारा शिवराज मामा का स्वागत किया गया था जब उन्होंने भोपाल में यात्रा निकाली थी तब उन्होंने एक नया नाम दिया था जिसे बुलडोजर मामा कहा गया था। जन आशीर्वाद यात्रा का समापन शिवराज सरकार के द्वारा 25 सितंबर 2023 को किया जाएगा । 25 सितंबर 2023 के पहले मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इस यात्रा को निकाला जाएगा ।

जन आशीर्वाद यात्रा में हुई शिवराज मामा को चिंता–

दोस्तों मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे लगभग शुरू हो चुके हैं जगह-जगह चुनावी पार्टियों के नेता सक्रिय हो चुके हैं । जन आशीर्वाद यात्रा में कहीं-कहीं पर शिवराज मामा के समर्थन में भारी मात्रा में भीड़ उमड़ आती है लेकिन कहीं-कहीं पर रोड शो के दौरान बहुत ही कम लोग उपस्थित होते हैं जिस कारण से शिवराज मामा को इस बात की चिंता है कि क्या उनकी सरकार में कोई कमी रह गई है जिससे जनता उनको पसंद नहीं करती ।

बुलडोजर मामा के रूप में हो रहे विख्यात–

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर मां के नाम से जाना जाता है इनको यह नाम तब मिला जब इन्होंने प्रदेश में गुंडे मवाली आदि के द्वारा किए जाने वाले क्रीम का प्रत्यक्ष न्याय दिया। जब से मां ने गुंडे मवाली लोगों के घर गिराए हैं तब से शिवराज सिंह बुलडोजर मांमां के नाम से विख्यात हो गए हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं इस तरह से लोगों ने शिवराज मामा को भी बुलडोजर मां का नाम दे दिया है ।

Leave a Comment