बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी लगाने 2024 टोकन मिलने की तारीख, दिव्य दरबार आदि

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का अचूक उपाय, टोकन मिलने की तारीख, दिव्य दरबार आदि

जय बागेश्वर धाम !

बागेश्वर धाम के भक्तों के लिए आज की पोस्ट में मुख्य जानकारी लेकर आए हैं जिसमें बताएंगे कि दिव्य दरबार क्या होता है? बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कौन सा उपाय बताया गया है कि कोई भी भक्त है आसानी से नियम के अनुसार घर पर भी अर्जी बांध सकता है?

दोस्तों अर्जी बांधने के कौन-कौन से तरीके हैं? आखिर अर्जी क्यों बांधी जाती है और अर्जी क्या होती है? आज इन्हीं सब बातों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं जिसके अंतर्गत सब कुछ बताया जाएगा । आज की खास जानकारी में बताया जाएगा कि टोकन मिलने की तारीख क्या है और टोकन किस तरीके से डाले जाते हैं? क्या होता है टोकन ?टोकन सभी प्रकार की जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी ।

▶️ महीने में 1 दिन बिना टोकन का लगेगा दरबार

बागेश्वर धाम के पूज्य पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने आज से करीब 5 महीने पहले बागेश्वर धाम पर हो रहे दिव्य अनुष्ठान के समय यह घोषणा की थी कि महीने की एक दिन कभी भी निश्चित समय देखकर बिना टोकन के दिव्य दरबार लगाया जाएगा । बागेश्वर धाम महाराज ने खुद बताया था कि जब भी दिव्य दरबार का आयोजन होगा उसकी जानकारी स्वयं हमारे द्वारा दी जाएगी। दरबार लगाने से पहले यदि कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसे स्थगित भी किया जा सकता है ।

बागेश्वर धाम महाराज ने बिना टोकन के दरबार लगाने की घोषणा इसीलिए की थी क्योंकि टोकन के माध्यम से सभी लोग बागेश्वर धाम महाराज से नहीं मिल पाते थे और इसमें प्रक्रिया कुछ लंबी हो जाती थी। टोकन वाली प्रक्रिया लंबी होने के कारण कुछ लोगों के नंबर नहीं आ पाते थे जिस कारण से लोगों को बार-बार बागेश्वर धाम आना पड़ता था। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि महीने के किसी भी एक दिन दिव्य दरबार बिना टोकन के ही लगाया जाएगा । इस दिव्य दरबार में बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा से जिसकी भी अर्जी स्वीकार हो जाएगी उसका पर्चा बन जाएगा ।

बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों की संख्या में भीड़ हो जाती है जिस कारण से सभी का दिव्य दरबार में पर्चा बन पाना बहुत ही मुश्किल है इसी स्थिति को देखकर बागेश्वर धाम महाराज को जितना ज्यादा समय मिलता है वे उतना ही ज्यादा दिव्य दरबार लगा देते हैं । जनकल्याण के लिए बागेश्वर धाम महाराज कभी कभी रात को 12:00 भी दरबार लगा देते हैं ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके ।

▶️ दिव्य दरबार में क्या होता है

दोस्तों दरबार में बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा से जिसकी भी अर्जी स्वीकार हो जाती है उसका नाम टोकन लिस्ट में आ जाता है उसी को बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा बुलाया जाता है ।

दरबार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जिस भी वक्त की अर्जी स्वीकार हो जाती है उसी के बारे में सारे दुख तकलीफ बिना पूछे ही बता देते हैं । दोस्तों बिना पूछे ही लोगों के बारे में जान लेना और किसी पर्चा पर लिख देना लोगों के लिए बहुत बड़े आश्चर्य की बात है । बागेश्वर धाम महाराज उनकी समस्याएं ही नहीं अपितु बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उन्हें सभी उपाय बताते हैं। बागेश्वर धाम पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए कोई भी परेशानी का हल प्राप्त करना बहुत ही आसान है । बालाजी श्री हनुमान जी की ऐसी कृपा है कि बागेश्वर धाम पर आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु मुस्कुराता हुआ अपने घर लौटता है ।

▶️ टोकन मिलने की तारीख

दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा ही यह निर्णय लिया जाता है कि टोकन मिलने की तारीख क्या होगी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ज्यादातर श्रीमद् भागवत कथा अथवा श्री राम कथा में देश के कोने-कोने में व्यस्त रहते हैं । बागेश्वर धाम सरकार जन कल्याण के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताते हैं । बागेश्वर धाम सरकार जहां कहीं पर भी कथा करने के लिए जाते हैं वहीं पर लाखों की संख्या में भीड़ हो जाती है उस भीड़ को संभालने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी तैनात होता है ।

बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा जब भी टोकन लिस्ट जारी होती है उसकी पूरी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल के माध्यम से बता दी जाती है । दोस्तों हाल ही में 23 सितंबर 2023 को बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार के लिए टोकन डाले गए हैं । वर्तमान समय में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2023 तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी लंदन में रुकेंगे । दोस्तों 4 अक्टूबर के बाद दिव्य दरबार कब लगेगा इस बात की जानकारी स्वयं बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा जारी की जाएगी ।

▶️ दिव्य दरबार का चमत्कार

दोस्तों दरबार के कई चमत्कार देखने को मिलते हैं क्योंकि यहां पर कई बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि इसमें बहुत बड़ा फ्रॉड हो रहा है । लेकिन सभी न्यूज़ एंकर और न्यूज़ चैनल पूरी तरीके से फेल हो गए क्योंकि बालाजी श्री हनुमान जी की प्रेरणा से ही बागेश्वर धाम महाराज लोगों की समस्याएं बताते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज किसी को बिना बताए किसी के बारे में सब कुछ पढ़ लेते हैं और पर्चा पर लिख देते हैं ।

दोस्तों दरबार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर भूत प्रेत की समस्याओं को भी बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा दूर किया जाता है हालांकि बागेश्वर धाम महाराज इन समस्याओं को दूर नहीं करते परंतु इन समस्याओं से छुटकारा कैसे पा सकते हैं किसके बारे में सही सुझाव देते हैं । बागेश्वर धाम पर विराजमान बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा से आने वाली सभी श्रद्धालुओं के कष्ट पल भर में दूर हो जाते ।

▶️ घर पर अर्जी कैसे बांधे 2024

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने घर पर अर्जी बांधने के कई बार तरीके बताए हैं । बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि यदि आप बागेश्वर धाम आश्रम पर नहीं आ पाते हैं तो आप अपने घर पर भी अर्जी बांध सकते हैं । जब आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है तो आप बागेश्वर धाम आश्रम पर आकर मंगलवार के दिन पेशी कीजिए और आश्रम पर आकर अर्जी बांध दीजिए ।

घर पर अर्जी बांधने के लिए आप निर्णय प्रक्रिया बना सकते हैं —

  1. सबसे पहले आप बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताए गए नियम के अनुसार बागेश्वर धाम मंत्र का उच्चारण करें ।
  2. इतना करने के बाद आपकी जो मनोकामना है उसी के अनुसार लाल अथवा काले कलर के कपड़े का प्रयोग करें । लाल कपड़ा आपकी अन्य मनोकामनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है और काला कपड़ा भूत प्रेत की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  3. अपनी इच्छा अनुसार लाल कपड़े में अथवा काले कपड़े में नारियल लेकर बागेश्वर धाम के मंत्र का जाप करके अपने पूजा घर अथवा तुलसी घर पर इसे बांध कर रख देना है।
  4. अर्जी बांधने के बाद आपको प्रतिदिन पूजा करना है और बागेश्वर धाम की एक माला का जाप करना है ।
  5. प्रतिदिन एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करना अनिवार्य है।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

▶️ पेशी करने का क्या है तरीका 2024

दोस्तों बागेश्वर धाम पर पेशी करने का तात्पर्य है कि आप बालाजी श्री हनुमान जी के दर्शन कर चुके हैं । दोस्तों बालाजी श्री हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आपको मंदिर की परिक्रमा कम से कम 21 लगानी होती हैं । यदि आप इतनी नहीं लगा सकते तो और कम भी लगा सकते हैं परंतु यह संख्या एक विषम संख्या होना चाहिए । बागेश्वर धाम आश्रम पर परिक्रमा लगाने के बाद प्रसाद चढ़ाना है और मंदिर पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना है ।

▶️ दिव्य दरबार में लोगों की संख्या

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा जब भी दरबार लगाया जाता है उसमें सैकड़ों लोग उपस्थित हो सकते हैं परंतु यह निर्भर करता है कि दरबार किस तरीके से लगाया गया है। यदि बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा बिना टोकन के दरबार लगाया गया है तो यह निश्चित है कि उस में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होने वाले हैं ।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा यदि टोकन के माध्यम से दरबार लगाया गया है तो यह निश्चित है कि उसमें वही लोग शामिल होंगे जिनका नाम टोकन लिस्ट में आया होगा । दोस्तों ऐसा नहीं है कि जिनका नाम टोकने लिस्ट में नहीं आया है वे दरबार में नहीं जा सकते । दरबार में पहली प्राथमिकता उन लोगों को दी जाती है जिनका नाम टोकन लिस्ट में जारी हो जाता है इसके पश्चात बागेश्वर धाम के कोई भी भक्त बैठ सकते हैं ।

▶️ कितने दिन लगेगा दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा ही तय किया जाएगा कि दरबार कितने दिन लगने वाला है । टोकन के अनुसार भी यह निर्धारित होता है कि दरबार में कितनी जल्दी टोकन जारी होने वाले नाम निपट सकते हैं । जब भी बागेश्वर धाम पर टोकन डाले जाते हैं उसमें यह निर्धारित नहीं होता कि कितने टोकन डाले जाएंगे परंतु इस बात का निर्धारण हो जाता है कि दरबार में कितने लोगो को बुलाया जाएगा। दोस्तों दरबार के लगने का समय ज्यादातर 2 दिन अथवा 3 दिन होता है कितने से ज्यादा दिन का समय बागेश्वर धाम महाराज के पास बहुत कम होता है ।

बागेश्वर धाम महाराज जहां कहीं पर भी कथा करने के लिए जाते हैं वहां पर भी कम से कम 3 दिन से ज्यादा के लिए दरबार लगाते हैं । कथा के दौरान दरबार इसीलिए लगा जाता है क्योंकि ज्यादातर लोग बागेश्वर धाम आश्रम पर नहीं पहुंच पाते हैं इसीलिए बागेश्वर धाम महाराज जहां पर भी कथा करने के लिए जाते हैं वहीं पर बिना टोकन के दरबार लगा देते हैं । दोस्तों लोगों इस प्रकार के दरबार लगने से बहुत खुशी मिलती है क्योंकि लोगों की समस्याएं कम हो जाते हैं ।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

▶️ बागेश्वर धाम जाने के बाद लहसुन प्याज पर प्रतिबंध

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा बताया जाता है कि आप यदि घर पर अर्जी मानते हैं तो आपको नियमों का पालन करना आवश्यक है । बागेश्वर धाम पर अर्जी बांधते हैं तो भी आपको नियमों का पालन करना होगा । बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा बताए गए नियम कुछ ज्यादा बड़े अथवा कठोर नहीं हैं नियमों में सर्वप्रथम लहसुन और प्याज का सेवन बंद कर देना होता है । दूसरा नियम यह है कि किसी भी प्रकार का मीट अथवा मांस खाना बंद कर देना होता है पूरी तरीके से आप भोजन एकदम शाकाहारी ले सकते हैं ।

▶️ बागेश्वर धाम आश्रम से मिलने वाली सुविधा

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर जब भी बागेश्वर धाम के भक्त आते हैं तो उनके लिए सबसे बढ़िया व्यवस्था होती है यहां पर नि:शुल्क भोजन । दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन करते हैं और अपना पेट भरते हैं ।

▶️ बागेश्वर धाम महाराज से कैसे मिलें

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज से डायरेक्ट कभी भी नहीं मिला जा सकता क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह किसी एक व्यक्ति के लिए अपना समय दे पाए उनसे मिलने के लिए आपको दरबार में ही जाना होगा । यदि या बागेश्वर धाम महाराज से मिलना चाहते हैं तो आपको श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करना होगा यदि आप श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करते हैं तो आपको बागेश्वर धाम महाराज से मिलने का मौका मिलेगा ।

▶️ बागेश्वर धाम कार्यालय से प्राप्त करें कोई भी जानकारी

दोस्तों बागेश्वर धाम कार्यालय पर हर समय बागेश्वर धाम समिति के लोग उपस्थित रहते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम पर हजारों की संख्या में लोग 24 घंटा बने रहते हैं । बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन नए – नए श्रद्धालु आते हैं और बागेश्वर धाम आश्रम पर आना जाना एक दम लगा रहता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर जब कोई पहली बार आता है तो उसे यहां की सुविधाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है इसीलिए बागेश्वर धाम आश्रम पर कार्यालय में बागेश्वर धाम समिति के लोग उपस्थित रहते हैं। बागेश्वर धाम कार्यालय से आप किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से पूछ सकते हैं । ज्यादातर बागेश्वर धाम कार्यालय के बाहर अथवा बागेश्वर धाम पर कई स्थानों पर कई प्रकार के पोस्टर चिपके होते हैं जिसमें कई प्रकार की सुविधाओं के बारे में बताया जाता है ।

Leave a Comment