बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का अचूक उपाय 2024 Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

  1. बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का अचूक उपाय, टोकन मिलने की तारीख, दिव्य दरबार आदि

हैलो दोस्तों आज हम आपको बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के अचूक उपाय , टोकन मिलने की तारीख और दिव्य दरबार के बारे में बताएंगे। इन उपायों के माध्यम से आप अपने घर बैठे बागेश्वर धाम की अर्जी लगा सकते हैं । अगर सच्ची श्रद्धा , मन से अर्जी लगाई गई होगी तो आप की अर्जी बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से जरूर स्वीकार होगी। बागेश्वर धाम से किसी प्रकार की जुड़ी हुई जानकारी देखने और पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को देख सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई पूरी जानकारी मिल जाएगी।

🔘 बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के अचूक उपाय

अब हम आगे आपको बताएंगे कि ये अचूक उपाय कौन-कौन से हैं

घर में “ओम बागेश्वराय नमः” “ओम बागेश्वराय नमः” का प्रतिदिन जाप करें। प्रतिदिन इस मंत्र की एक माला करनी है । लहसुन, प्याज बंद कर देना। घर पर बैठे आप इस विधि को कर सकते हैं। नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख ले । भविष्य में जब कभी बागेश्वर धाम आये तो उस नारियल को धाम पर जाकर के बांध दे । एक लाल रंग के कपड़े में नारियल को बांधकर रखना है। 5 लॉन्ग बाधनी है जो आपका मनोरथ है जो आपकी मनोकामना है उस मनोकामना को आपको तीन बार बोलना है। इसके बाद नारियल बांधकर के पूजा मंदिर में रख देना ।

🔘 अर्जी स्वीकार होने का संकेत 2024

अगर आपकी अर्जी स्वीकार हो जाएगी तो सपने में लगातार 2 दिन बंदर दिखाई देंगे । 1 दिन बंदर दिखना भ्रम हो सकता है। 2 दिन लगातार बंदर दिखाई देंगे। घर के किसी भी सदस्य को बंदर दिखाई दे सकते हैं। यह एक प्रत्यक्ष प्रमाण है। यूएसए, कनाडा, नेपाल विदेशों में भी जो बागेश्वर बालाजी सरकार के भक्त हैं। इस विधि को अपना चुके हैं। बालाजी की तरंग व्यक्ति से नहीं मिलती है बालाजी की तरंग भावना से मिलती है। कृपा बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग जी से मिलने पर नहीं होती है । कृपा बागेश्वर धाम जाने से होती है और बालाजी बालकों पर कृपा करने के लिए कहीं ना कहीं बैठे हैं।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

जगह अनेक बालाजी एक 2024

कहीं मेहंदीपुर बालाजी के रूप में कही संकट मोचन बालाजी के रूप में, तो कहीं बागेश्वर धाम बालाजी के रूप में है । बालाजी सब जगह है पर आपको एक विशेष स्थान पर जाना पड़ेगा, विशेष विधान करना पड़ता है। उस स्थान का नाम है बागेश्वर धाम। उस विधान का नाम है बागेश्वर धाम की अर्जी। इस विधान को यदि आप करते हैं तो निश्चित ही सफल होंगे। आप घर बैठे बालाजी को मन में ओम बागेश्वराय नमः का जाप करते हुए हे बागेश्वर बालाजी हे सन्यासी बाबा हे गुरुदेव भगवान हे श्री सीताराम जी सरकार हम पर कृपा, करो हम पर दया करो , हमारी अर्जी सन्यासी बाबा, बागेश्वर बालाजी महाराज स्वीकार करो। हमारे ऊपर अथवा हमारे घर में जो भी भूत, प्रेत बाधा, तंत्र बाधा प्रभाव हो उसे हटाओ। हमारे रोग, संकट का निवारण करें। आपके धाम की जय हो, आपकी जय हो।

🔘 बागेश्वर महाराज जी के दिव्य दरबार में सामूहिक अर्जी 2024

हे बागेश्वर बालाजी, हे सन्यासी बाबा हमारी अर्जी स्वीकार करो , हम पर दया करो, हमारे घर में जो प्रेत बाधा है भूत बाधा है उसे हटाओ हम पर कृपा करो हम पर दया करो हमा जीवन पर्यंत आपके दर पर आते रहेंगे। आपके चरणों से जुड़े रहेंगे, धाम बागेश्वर पर आते रहेंगे , हम यह वचन देते हैं परंतु हम पर कृपा करो हमारी अर्जी सुनो, अपनी मर्जी करो , हे सन्यासी बाबा जो भी संकट हो उसे मंगल की पेशी में काटो। हम आपकी शरण में है जो भी भक्त दरबार में होते हैं वह अपने मन ही मन प्रश्नों को दुहराते हैं ऐसी मान्यता है बागेश्वर धाम की एक और बात सत्य है कि पूजा पाद सन्यासी बाबा कि 40000 सेना है। बड़ी ही श्रद्धा एवं भाव से सन्यासी बाबा और बागेश्वर बालाजी का ध्यान करना है और अपने प्रश्नों को तीन बार दोहराना ओम बागेश्वराय नमः बोलना है। हे प्रभु हे गुरुदेव सन्यासी बाबा यह अर्जी स्वीकार करो। हम आपके धाम आएंगे, हम पर कृपा करो , हम पर कृपा करो दाहिने हाथ की मुट्ठी से 7 बार सिर के ऊपर से सीधा उतारा करना। उतारा करने के बाद उसे बागेश्वर बालाजी के तरफ छोड़ देना। बाएं हाथ की मुट्ठी का उल्टा 7 बार उतारा करना है और उसे भी बालाजी की तरफ छोड़ देना है ।

🔘 मनोकामना पूर्ति के लिए ये उपाय करें 2024

दोस्तों यदि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही है। जॉब योग, विवाह योग, भवन योग , भूमि योग इन सबके लिए अगर आप आशीर्वाद पाना चाहते हैं। पर्चा नहीं बन पा रहा है तो क्या उपाय करें। दूसरा और अंतिम उपाय जो सन्यासी बाबा ने बताया है रामायण की एक चौपाई है, किष्किंधा कांड की चौपाई है।

“कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहि होय तात तुम पाही ” ।

  • इस चौपाई का पाठ आप मनोरथ पूर्ति के लिए भी कर सकते हैं जो आपकी मनोकामना है उस कामना की पूर्ति के लिए इस चौपाई का पाठ 108 बार कर सकते हैं ।
  • अगर आप अत्यधिक बीमार हैं अत्यधिक रोग से ग्रसित हैं दवा काम नहीं कर रही है हॉस्पिटल में भर्ती है तो आप एक चौपाई हनुमान चालीसा की कर सकते हैं

“नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा” ।

इस चौपाई को 108 बार बोल कर के उपाय वही करना है । मनोरथ पूर्ति के लिए सुपारी रखनी है, बीमारी के लिए जल रखना है , मनोकामना की पूर्ति के लिए सुपारी को लाल रंग के कपड़े में बांध कर रखना है और बीमारी के लिए जल को कटोरी में रखना है, जल की कटोरी से जल को रोगी को पिलाना है, सुपारी को अगर आप मनोरथ पूर्ति के लिए रखना चाहते हैं तो पूजा मंदिर में रखना है। पांच आहुति सन्यासी बाबा के नाम की देना है। तुम पाओगे कि 21 पेशी करने के बिना बिना पर्चा बने, बिना अर्जी लगे कृपा होने लगेगी है इन दोनों चौपाइयों का प्रयोग सन्यासी बाबा , हनुमान जी के पास से बागेश्वर महाराज जी को आदेश मिला है। वही आपको उन्होंने बताया।

Bageshwar Dham New Token List 2024 Check Name टोकन लिस्टक्लिक करें
बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन क्लिक करें

🔘 बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार

बागेश्वर महाराज जी के द्वारा भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने के लिए दिव्य दरबार लगाया जाता है । टोकन वितरण के माध्यम से भी बागेश्वर महाराज जी धाम पर दिव्य दरबार लगाते हैं और साथ ही में जब उनकी बाहर कथा होती है तो महाराज जी 2 से 3 दिन का दिव्य दरबार लगाते हैं कथाओं में दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में भक्त अपनी अर्जी ले करके पहुंचते हैं जिन पर भक्तों पर बागेश्वर बालाजी सरकार कृपा होती है उनकी अर्जी स्वीकार हो जाती है। और साथ में उनकी समस्या का समाधान हो जाता है।

🔘 टोकन मिलने की तारीख

अभी हाल ही में बागेश्वर धाम में 23 सितंबर को टोकन डाले गए थे, जो टोकन 23 सितंबर को डाले गए हैं। उनकी लिस्ट जल्दी ही बन करके आ जाएगी । जिन भक्तों का लिस्ट में नाम आएगा उन भक्तों को कॉल करके बागेश्वर धाम में दरबार में बुलाया जाएगा। जिन भक्तों के पास कॉल नहीं आएगा। जिनका नाम लिस्ट में नहीं आएगा। उनको नहीं बुलाया जाएगा। उनको अब अगली बार टोकन डलने का इंतजार करना होगा। बागेश्वर धाम में 3 महीने में लगभग टोकन डाले जाते है । टोकन को कन्याओं के माध्यम से निकलवाया जाता है। जिन पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा होती है। उनके टोकन जरूर निकलते हैं।

🔘 बागेश्वर दरबार, अर्जी और भंडारा पूर्णता निशुल्क है

दरबार में किसी भी व्यक्ति को शुल्क फीस दक्षिणा ना दें, दरबार में किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है। बागेश्वर धाम को किसी भी प्रकार की धनराशि की आवश्यकता नहीं है। भारत का सनातन के लिए गौरव का दरबार है। बागेश्वर बालाजी का दरबार , अर्जी निशुल्क है, जहां रुकना निशुल्क है , जहां दिन में 12:00 से 2:00 बजे तक, रात्रि में 8:00 से 10:00 बजे तक प्रतिदिन भंडारा भी निशुल्क है। भारतीयों के लिए गौरव का बागेश्वर बालाजी का दरबार है। जहां अर्जी, भंडारा, दरबार बिल्कुल निशुल्क है पूरे वर्ष आने वाली संपूर्ण चड़ोतरी से, दान पेटी से आने वाली राशि से हर वर्ष महाशिवरात्रि को गरीब बेटियों का विवाह करवाया जाता है। फिर से 18 फरवरी 2024 को 121 बेटियों का विवाह करवाया जाएगा। आप सभी इन सभी संकल्पों में जुड़े। किसी भी प्रकार को कोई शुल्क ना दें। ना ऑनलाइन दे, ना डायरेक्ट दे।

🔘 बागेश्वर महाराज जी मन की बात कैसे जान लेते हैं

हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि बागेश्वर धाम महाराज जी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने पर्चा बनाना कहां से सीखा। यह मन की बात कैसे जान लेते हैं, कैसे मन की बात दूर बैठे हुए व्यक्ति की जान लेते हैं और बिना बोले परिचय पर कैसे लिख देते हैं । यह कैसे जान लेते हैं कि आपके मन में क्या चल रहा है आप कहां से आए हो , आपकी परेशानी क्या है तो आप यह सब जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए हम आपको आगे आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है। बागेश्वर महाराज जी एक अपनी तरह ही व्यक्ति थे, बच्चे थे ।

  • इनका ब्राह्मण के घर में जन्म होने के कारण यह बचपन में से ही नामकरण, कथा, संस्कार से जुड़े रहें हैं यह बागेश्वर महाराज जी बचपन से करने लगे थे और प्रभु का भजन करते थे और अपना मन प्रभु के चरणों में लगाते थे। ऐसे आपको बताते हैं दादा गुरु और बालाजी की सेवा करते करते आज इन पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा हो गई है।
  • पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक छोटे से गांव से बाहर निकल करके आए हैं जिन्होंने पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया है । श्रेष्ठ संतो की लिस्ट में इनका नाम आता है। बागेश्वर महाराज जी हनुमान जी महाराज की पूजा करते हैं। आज यह विदेशों में भी प्रसिद्ध है।

🔘 बागेश्वर महाराज जी का संदेश

बागेश्वर महाराज जी बताते हैं कि आप अपनी जिंदगी में लंबा जाना चाहते हो, बहुत आगे जाना चाहते हैं बहुत उपलब्धी पाना चाहते हो। पहले विचार करो जो आप प्रतिदिन मनन करोगे। जिस चीज का मनन करोगे । प्रेत की पूजा करने वाले की रहन-सहन, रूप, स्वभाव प्रेतों जैसा हो जाता है। हनुमान जी की पूजा करने वालों का स्वभाव हनुमान जी जैसा हो जाता है । राम जी की पूजा करने वालों का स्वभाव भी हनुमान जी जैसा हो जाता है। आप जिसका अत्यधिक मनन करोगे आपका स्वभाव ऐसा ही हो जाएगा। जो जैसा सोचता है वह वैसा ही बन जाता है।

🔘 बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का अचूक उपाय FAQ’s

💿 बागेश्वर महाराज पर किसकी कृपा है?
उत्तर- बागेश्वर महाराज पर बागेश्वर बालाजी सरकार और सन्यासी बाबा और दादा गुरु की कृपा है।

💿 बागेश्वर महाराज जी का अभी हाल ही में इंग्लैंड में कैसे स्वागत किया गया?
उत्तर – बागेश्वर महाराज जी का इंग्लैंड में एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

💿 बागेश्वर महाराज जी के द्वारा इंग्लैंड में कितने दिन का दरबार लगाया जाएगा?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी के द्वारा इंग्लैंड में 2 दिन का दरबार लगाया जाएगा।

💿 दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या होना चाहिए?
उत्तर – भक्तों की ऐसी मांग है कि दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम रेलवे स्टेशन होना चाहिए।

Leave a Comment