बागेश्वर धाम सरकार 2024 की कृपा पाने के लिये ध्यान में रखें इन 10 नियमों को

  1. बागेश्वर धाम सरकार की कृपा पाने के लिये ध्यान में रखें इन 10 नियमों को

हैलो दोस्तों आज मैं आपको बागेश्वर धाम सरकार की कृपा पाने के लिए 10 नियमों के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप बागेश्वर धाम की इन 10 नियमों को फॉलो करके बागेश्वर बाला जी सरकार की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। बागेश्वर धाम एक सिद्ध तीर्थ स्थल है।

➡️ सन्यासी बाबा को रोज आहुति देना चाहिए

कथा को सिर्फ सुनना ही नहीं चाहिए , बल्कि अपने जीवन में उतारना चाहिए । कथा प्रथा को मिटाती है।
चित्र आपका सुंदर हो या ना हो पर हनुमान जी की कथा सुनकर के चरित्र सुंदर जरूर हो जाता है। । प्रतिदिन आपको सन्यासी बाबा को आहुति देना चाहिए।

➡️ आप अपने चरित्र की सुंदरता को बढ़ाएं

✅ चित्र की सुंदरता से सिर्फ फोटो अच्छी आ सकती है। लेकिन चरित्र की सुंदरता से जिंदगी अच्छी बन जाती है।
✅ धन की शुद्धि के लिए प्रतिदिन दान करना चाहिए।
✅ अपने जीवन में यदि राम को पाना चाहते हो तो हनुमान जी को सम्मान दीजिए।
✅ राम को पाना है तो हनुमान जी की भक्ति करो।
✅ रामजी से नाता जोड़ो हर पल के लिए।
✅ Bageshwar balaji sarkar का नाम लेने से कई कार्य सफल हो जाते है।

➡️ सूर्य उपासना का फल कैसे प्राप्त करें, बागेश्वर महाराज बताते है

सूर्य कोई साधारण नहीं है , सूर्य देवता प्रत्यक्ष भगवान है। सूर्य भगवान को आप दोपहर में नहीं देख सकते हैं । सूर्य भूमि के प्रत्यक्ष देवता हैं। शास्त्र कहता है , कि जो प्रतिदिन सूर्य भगवान को की लालिमा को प्रतिदिन अर्ग देता है तो आप मे आयु , विद्या , बल, प्रज्ञा, वीर और तेज बढ़ता है । सूर्य के अर्ग के बड़े फायदे हैं , सूर्य एक साक्षात भगवान है, अगर विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर है। याददाश्त की दिक्कत हो तो, सूर्य भगवान को प्रतिदिन अर्ग देना चाहिए । प्रात काल उठ करके अर्ग देना है। अगर आप रोगी है, याददाश्त की दिक्कत है, तो प्रातः काल प्रतिदिन उठ करके सूर्य भगवान को अर्ग दीजिए। जो सूर्य की उपासना करता है , उसको क्या-क्या लाभ होते हैं ? यह मैं आपको बताने जा रहा हूं सूर्य को अर्ग देने से पाचन तंत्र मजबूत होता है।

सूर्य को अर्ग देने से शरीर की विटामिन डी की कमी पूर्ण होती हैं। भगवान रूप में यदि आप प्रतिदिन सूर्य भगवान की उपासना करोगे , तो आपके प्रतिदिन के पाप नष्ट हो जाते हैं। सूर्य को अर्ग से या सूर्य उपासना से बुद्धि ठीक रहती है। मानसिक शांति मिलती है, सूर्य भगवान की उपासना से तनाव मुक्त होता है, सूर्य उपासना से अनिद्रा की दिक्कत दूर होती है । भगवान राम भी सूर्य की उपासना करते थे। भगवान राम का जन्म किस वंश में हुआ था? उस वंश का नाम भी सूर्यवंश है भगवान राम जी सूर्यवंश में और भगवान कृष्ण जी चंद्रवंश में आए थे। सूर्य की उपासना करने से आंखों की रोशनी तीव्र होती हैं। चेहरे पर तेज चाहिए , तो सूर्य की उपासना जरूर करें। प्रत्येक माता पिता को अपने पुत्र एवं पुत्री से सूर्य भगवान को अर्ग दिलवाना चाहिए। सूर्य सत्य है, प्रत्यक्ष देव है, सूर्य और चंद्र भगवान के नयन हैं।

➡️ धन घर में क्यों नहीं रुकता

✔️ पहला कारण मां पिता का अपमान जिस घर में होता है। गुरु का संत , अतिथि का जिस घर में अपमान होता है। वह कभी भी धनवान नहीं बन सकता है। रुपए घर में आ भी जाएंगे, तो ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगे ।एक झटका ऐसा लगेगा कि सारा रुपया चला जाएगा।

✔️ दूसरा कारण अत्यधिक क्रोधी व्यक्ति के घर पर मां लक्ष्मी नहीं रुकती है, तो अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें। क्रोध नही करना चाहिए। प्रेम युक्त वाणी बोलना चाहिए।

✔️ तीसरा कारण जो झूठे बर्तन को रसोई घर में रखता है, और यत्र तत्र झूठे बर्तन फैला देता है तुरंत साफ नहीं करता । उस घर में भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।

✔️ चौथा कारण जो अपने घर के उत्तर दिशा में कचरा डालता है अथवा उत्तर दिशा में झाड़ू को रखता है उस घर में मां लक्ष्मी नहीं टिकती है।

✔️ पांचवा कारण जो माताएं अथवा पुरुष सूर्य अस्त के बाद घर में झाड़ू लगाते है अथवा भोजन करते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं।

✔️ छठवां कारण जो केवल मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं, नारायण का नाम नहीं लेते है। नारायण की पूजा नहीं करता है, उनके घर पर मां लक्ष्मी नहीं रुकती है।

✔️ सातवां कारण जो माता, बहने अपने घर पर आटा गूथ कर फ्रिज में रख देती है और दूसरे दिन उसका प्रयोग करती है जो माताएं ऐसा करती है उनके घर पर लक्ष्मी नहीं रुकती है।

✔️ आठवां कारण शाम के समय मित्र , पड़ोसी , रिश्तेदार को कभी भी नमक का दान नहीं करना चाहिए ।अगर नमक आपने दान में दे दिया तो आपके घर से लक्ष्मी भाग जाएगी।

Bageshwar Dham New Token List 2024 Check Name टोकन लिस्टक्लिक करें
बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन क्लिक करें

➡️ दुख से छुटकारा कैसे पाएं

इसमें हम आपको बताएंगे । आप दुख से छुटकारा कैसे पाएं । जीवन में हारता वह व्यक्ति है जिसे जीत की चाह होती है जो जीत की कामना को लेकर के विजय प्राप्ति की कामना को लेकर के काम करता है और मेहनत करता है , वह व्यक्ति हारता है। जो पहले से ही हार मान चुका हो, वह क्या हार मनेगा। जिसने यह कह दिया कि मुझे जीवन में जीतना ही नहीं, तो उसे कोई नहीं हरा सकता है। जिसने यह कह दिया कि मैं हारा हुआ हूं । उसे जीवन में कोई नहीं हरा सकता है। हम लोगों पर आशा करते हैं सत्य तो यह है कि जहां आशा है, वही निराशा है, वही दुख है । अगर आपने बागेश्वर धाम के किसी भक्त से आशा करते हो, तो दुख है लेकिन अगर आपने बागेश्वर बालाजी से आशा की तो सुख प्राप्त होगा । यह दुख से बचने का उपाय है।

“आशा एक राम जी से , बाकी आशा छोड़ दे ।
नाता एक राम जी का, दूजा नाता तोड़ दे” ।।

आशा अगर जीवन में रखनी है, तो भगवान श्री राम जी से आशा रखो । बहुत लोगों का यह प्रश्न होता है कि हम दुखी रहते हैं, बहुत अच्छा उपाय तो यही है । सुख के लिए मत घूमो, प्रसन्न होने के लिए मत घूमो , उत्तम उपाय यह है कि आप मन में विचार करो, कि जो जीवन में मिल रहा है। ईश्वर की कृपा से मिल रहा है।ईश्वर की कृपा का प्रसाद मानते हुए, अगर पाएंगे दुख , सुख को लेंगे, तो आप जीवन में कभी दुखी नहीं रह सकते। दुख से बचने का यही उपाय है।

➡️ बागेश्वर धाम जाने से पहले किन- किन बातों का ध्यान दें

बागेश्वर धाम जाने से पहले आपको एक सूखा नारियल और लाल रंग का कपड़ा लेते हुए जाना है और बागेश्वर धाम में बांध देना है। आपकी जो भी अर्जी है मन ही मन में बालाजी सरकार से कह देना है हे बागेश्वर बालाजी हमारी अर्जी स्वीकार करो। बागेश्वर धाम जाने से पहले आपको वहां पर रुकने की व्यवस्था बना लेनी चाहिए। क्योंकि मंगलवार और शनिवार को बहुत अधिक मात्रा में भक्तों की भीड़ हो जाती है । बागेश्वर धाम में अधिक भीड़ होने के कारण आप अपने जेवर और अन्य कीमती सामान का बहुत ध्यान दें। बागेश्वर महाराज जी का कहना हैं कि बागेश्वर धाम में हर मंगलवार और शनिवार को लाखों की संख्या में लोग बालाजी जी सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचते है। जिससे वहां की व्यवस्थाएं भी काफी प्रभावित होती है बागेश्वर धाम जाते समय अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

➡️ मकान नहीं बन रहा तो क्या करें

मान लीजिए यदि आपकी समस्या मकान है। मकान नहीं बन पा रहा है, जिससे आप बहुत दुखी है आप दरबार में गए आपने जिज्ञासा की। आपने प्रश्न किया, आपने अर्जी लगाई । धोखे से यदि आपको मंत्र मिल भी गया उस मंत्र ने चमत्कार भी कर दिया। मंत्र को मिलते ही आपने मंत्र का जाप करना प्रारंभ कर दिया । इससे आपका मकान बन गया। लेकिन मकान बन गया परंतु आपने तीन समस्याएं खड़ी कर ली। मकान का मेंटेनेंस कैसे चलेगा । आपके मन सवाल लगें कि मकान में ac कैsev लगी मकान के बाहर बड़ी बड़ी महंगी महंगी कारें कैसे आ पाए इसके आगे भी आपने मंत्र का प्रयोग किया तो आपकी समस्याएं समाधान भी हो गया तो आगे जाकर के और भी समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगे

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

➡️परीक्षा में सफल कैसे हो

अपने गुरु का दंडवत प्रणाम करना चाहिए। तिब्बत में गुरु को 1000 बार दंडवत प्रणाम करने की प्रथा है। एक हजार बार दंडवत प्रणाम करने से अर्थ कुछ नहीं निकलता है लेकिन व्यक्ति को कभी अभिमान नहीं आता है। विद्यार्थी को हमेशा अभिमान रहित होना चाहिए।
जो अपने माता-पिता एवं गुरू को प्रतिदिन प्रणाम करते हैं उनकी आयु बढ़ती है , उनका बल बढ़ता है और उनका ज्ञान बढ़ता है। अगर आपके गुरु जी दूर रहते हैं तो गुरु जी का चित्र रखिए । अगर माता-पिता भी दूर रहते हैं तो उनकी चित्र का दंडवत प्रणाम कीजिए।

➡️ बागेश्वर महाराज चरण स्पर्श नहीं करवाते इसका क्या कारण है

आपके मन में सवाल आता हूं कि बागेश्वर महाराज जी चरण स्पर्श क्यों नहीं करवाते हैं। उनके पास में हनुमान जी महाराज का मुकद्दर होता है और उनके गुरु का दिया हुआ उनके पास में आदेश है।

➡️ धर्म के कितने लक्षण हैं

धर्म के 10 लक्षण है। इन 10 लक्षणों में जो आठवां लक्षण विद्या है और अगर आपको विद्या प्राप्त करनी है, सफल होना है असफलता का सामना नहीं करना है , तुम्हें पास होना है तो सबसे पहले प्रातः काल उठना प्रारंभ में कीजिए । माता-पिता को प्रणाम करना प्रारंभ करो । इसके बाद पढ़ाई करना प्रारंभ करो, तुम्हें इस दुनिया में कोई फेल नहीं कर सकता।

➡️ बागेश्वर धाम सरकार FAQ’s

▶️ बागेश्वर महाराज जी का क्या आप शिष्य बनना चाहते हैं?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी का शिष्य बनना चाहते हैं तो आप बागेश्वर बालाजी धाम के कार्यालय के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

▶️ बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का क्या पैसा लगता है?
उत्तर- बागेश्वर धाम में अर्जी बिल्कुल निशुल्क है।

▶️ बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई में क्या शुल्क लगता है?
उत्तर- बागेश्वर धाम की अन्नपूर्णा रसोई बिल्कुल निशुल्क है । वहां पर किसी प्रकार का कोई रुपया नहीं लगता है।

▶️ बागेश्वर धाम में रुकने का क्या शुल्क लगता है?
उत्तर- बागेश्वर धाम में रुकने की व्यवस्था है लेकिन बागेश्वर धाम में रुकने का कोई शुल्क नहीं लगता है।

Leave a Comment