शिवराज को हटाने का ये है, प्लान मोदी का? MP Election 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जब से जारी हुई है तभी से राजनीतिक पार्टियों में हड़कंप मचा हुआ है । एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी इस जीत ने शिवराज के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

केंद्र में बैठी सरकार एमपी में बीजेपी सरकार तो चाहती है मगर एमपी में सीएम के लिए शिवराज का चेहरा उचित नहीं समझती। आईए जानते हैं क्या है मोदी का प्लान कि आखिर शिवराज को किस तरह से एमपी के पद से दूर किया जा सकता है और एमपी के लिए सीएम का चेहरा किसे माना जा सकता है ।

दूसरी लिस्ट ने मचाया तहलका –

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जैसे ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हुई है तब से पूरे चुनाव में इस कदर चर्चा मची हुई है कि सीएम का चेहरा कंफर्म ही नहीं हो रहा। इस बार भाजपा सरकार ने तीन केंद्रीय मंत्री चुनाव के लिए खड़े कर दिए हैं जो मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़ेंगे ।

चार सांसद और एक राष्ट्रीय महासचिव मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए अलग-अलग क्षेत्र से लड़ जायेंगे । चुनाव के लिए मैदान में इस तरीके से उतरे हुए नेता विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा बदल सकते हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह ,गणेश सिंह, रीति पाठक, उदय पाठक, और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गे ।

Nari samman yojana official website

बीजेपी के फैसले से आश्चर्यचकित हुए नए उम्मीदवार–

मध्य प्रदेश में भाजपा विधानसभा के लिए नए उम्मीदवार इस तरह आश्चर्यचकित हो गए हैं कि उनका विश्वास ही नहीं था कि वे इस तरह से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गे जैसे बड़े नेता खड़े कर दिए। इन नेताओं ने मीडिया के हवाले यह बताया है कि उनको खुद इसकी उम्मीद नहीं थी कि उनको इस तरह से चुनाव के लिए खड़ा होना पड़ेगा ।

शिवराज सिंह चौहान आ गए मुसीबत में–

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को लोग पसंद नहीं करते उनकी लोकप्रियता भी भोपाल सीहोर और मध्य प्रदेश के कई जिले के लोग उन्हें भारी मात्रा में पसंद करते हैं। शिवराज सिंह चौहान का चुनावी इलाका उनको कभी हारने नहीं देगा इसीलिए बीजेपी पार्टी ने उनको साथ में रखा मगर इतना जरूर है कि शायद आने वाले समय में सीएम के लिए उनको उपयुक्त ना समझा जाए। चुनाव में कुछ नेता इस तरह से उतर आए हैं कि स्वयं शिवराज सिंह चौहान को इस बात का डर है कि आखिर उनकी कुर्सी बनी रहेगी या फिर चली जाएगी ।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने से कांग्रेस को हो सकता है खतरा–

सत्ता किसी की भी हो आती और जाती रहती है क्योंकि चुनाव पक्ष हमेशा जनता पर निर्भर करता है कभी-कभी एक वोट से बड़े से बड़ा नेता हार सकता है और बड़ी से बड़ा नेता एक वोट से जीत भी सकता है । अभी तक कांग्रेस को लगता था कि चुनाव में उनके लिए काफी संभावनाएं हैं मगर बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़े-बड़े और दिग्गज नेताओं को हराना आसान बात भी नहीं है ।

Leave a Comment