शिवराज या कमलनाथ आखिर बता दिया महिलाओं ने कौन होगा MP का CM

MP में चुनावी प्रक्रिया बहुत ही तेजी से बढ़ चुकी है लेकिन मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएम के लिए चेहरा कौन साबित हो सकता है कांग्रेस से कमलनाथ या फिर भाजपा से शिवराज। मध्य प्रदेश की जनता ने बताया कि उनके मन में क्या है और आज बात करेंगे कि मध्य प्रदेश की जनता अपने CM के बारे में क्या कहती है। उनको मध्य प्रदेश के सीएम के लिए कौन सा चेहरा पसंद है ।

MP में नहीं आएंगे शिवराज–

बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद ऐसा लगता है कि MP CM के लिए शिवराज सिंह चौहान का चेहरा नहीं आएगा शायद उनको इस बार कुर्सी से दूर रखा जा सकता है । बीजेपी की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ बड़े-बड़े दिग्गज नेता उतर आए हैं जो चुनाव लड़ेंगे।

Nari samman yojana official website

चुनाव से पहले क्या सोचती है MP की आधी आबादी–

MP का मालवा क्षेत्र का बहुत सारा भाग बीजेपी का गढ़ माना जाता है और वहीं से सीहोर जिले की बुधनी तहसील से श्री शिवराज सिंह चौहान आते हैं। मालवा क्षेत्र की जनता का मानना है कि सीएम शिवराज उनके लिए बहुत ही उपयुक्त हैं और उन्होंने बहुत अच्छे काम किए हैं महिलाओं को पैसे भी दे रहे हैं लाडली बहना योजना के माध्यम से और मकान भी बनवा दिए हैं।

दूसरी तरफ MP की बहुत सारी जनता जो ये मुख्य तौर पर किसी से कह नहीं सकती लेकिन इस बार उनके मन में कोई और बसता है । एमपी के सीएम के लिए शिवराज सिंह चौहान का चेहरा इस बार बदल सकता है उनकी जगह कमलनाथ भी आ सकते हैं ।

MP की जनता को नहीं मिला लाभ–

MP की बहुत सारी जनता शिवराज सरकार से बहुत ही नाराज है क्योंकि लाडली बहना योजना के माध्यम से बहुत सारे लोगों के पैसे नहीं आए हैं । बहुत लोगों का मानना है कि उनका खाता भी खुला है लेकिन उनके पैसे नहीं आ रहे हैं बहुत सारी समस्याएं हैं बैंक जाना पड़ता है वहां पर कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है । इस तरीके से बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं जो शिवराज सरकार के सामने लोगों ने रखे हैं इसी के माध्यम से यह समझा जा सकता है कि इस बार एमपी के लिए सीएम का चेहरा बदल सकता है।

मोदी के नाम से मिलता है MP से वोट–

एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी यह गाना कई बार सटीक बैठता है क्योंकि कई लोगों शिवराज सिंह चौहान को वोट नहीं दी थी बल्कि उनकी पार्टी की बदौलत उनको वोट मिल जाती है । एमपी की जनता ने कहा है कि मोदी ऐसी बात करते हैं कि उनका दिल छू जाता है और मोदी के नाम से ही उनको वोट मिलता है ।

जनता को चाहिए काम और उसके बदले पैसे–

MP की जनता नहीं है स्पष्ट कहा है कि उनका रोजगार के बदले पैसे चाहिए कहने का तात्पर्य यह है कि जिस तरह से शिवराज सरकार उनको पैसे बांट रही है लाडली लक्ष्मी योजना के तहत या फिर लैपटॉप योजना के तहत और अन्य कई तरीके से तो जनता को इस तरीके से शिवराज सरकार से मदद नहीं चाहिए।

MP की जनता कहती है कि उनका रोजगार चाहिए और उसके बदले में पैसे इस तरह से शिवराज सरकार किसका पैसा बांट रही है आखिरकार हमारा ही पैसा हमको लौट रही है पहले हमसे खूब सारा टैक्स लेती है और इस तरीके से चुनाव में उसे पैसे का इस्तेमाल करती है ।

Leave a Comment